Special Olympics: बर्लिन में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी, जमकर हो रही मेडल की बरसात
Special Olympics 2023 जर्मनी की राजधानी बर्लिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में भारतीय एथलीट्स का जोरदार प्रदर्शन जारी है। भारत की झोली में अब तक कुल 96 मेडल आ चुके हैं। शुक्रवार को रोलर स्केटिंग में भारत ने 9 मेडल अपने नाम किए तो जूडो में भी भारतीय प्लेयर्स का जलवा रहा। टेबल टेनिस में भी तीन मेडल पक्के हो चुके हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बर्लिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 2023 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। मौसम के खलल के बीच भी मेडल की बारिश लगातार जारी है। रोलर-स्केटिंग में भारतीय दल ने 9 पदक अपने नाम किए, तो जूडो में भी भारतीय एथलीट्स का जलवा देखने को मिला।
रोलर-स्केटिंग में 9 मेडल
रोलर-स्केटिंग एरेना में भारतीय दल ने 9 पदक अपने नाम किए, जिसमें 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहा। मोहम्मद निसार, आर्यन तथा अभिजीत ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। रोलर स्केटिंग भारतीय दल के लिए सबसे उपयोगी खेलों में से एक साबित हुआ है और बाहर हो रही भारी बारिश के बावजूद खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से बिल्कुल भी निराश नहीं किया।
जूडो में भी हाथ आए मेडल
जूडो में भी शुक्रवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा। एक दिन पहले, सुहालिया परवीन ने इस खेल में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाते हुए खाता खोला था। 24 घंटे बाद मैट पर उनके साथ दो और पदक विजेता शामिल हो गए। पुरुष लेवल 2 में प्रिंस सोलंकी ने कांस्य पदक जीता, जबकि महिला लेवल 3 कैटेगिरी में मुस्कान ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। मुस्कान ने वर्ल्ड गेम्स 2023 में जूडो में देश का पहला गोल्ड मेडल जीतने की राह में अपने दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीते।
अन्य खेलों में भी हाथ लगी सफलता
टेबल टेनिस में भारत के तीन पदक पक्के हो गए हैं। यू21-डी3 में हुए एक अखिल भारतीय फाइनल में विघ्रेश लोकेश्वर नाइकल ने गुनोसेन सिंह बेदी को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। महिला एकल 30-डी3 में अलीवेलम्मा गुज्जला ने स्वर्ण पदक अपने नाम करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और अविजित रहते हुए पदक जीता। चार मैचों में के दौरन अलीवेलम्मा ने सिर्फ एक गेम गंवाया।
पावर लिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन जारी
पावर लिफ्टिंग में भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है। इस खेल में भारत की झोली में चार और मेडल आ गए हैं। 93 किलोग्राम वर्ग में अनुराग प्रसाद ने बेंच प्रेस में तीन स्वर्ण और एक रजत अपने नाम किया। बर्लिन में शुक्रवार को मैचों के अंत तक भारत ने अपने पदकों की संख्या 96 तक पहुंचा दी है, जिसमें 33 स्वर्ण, 37 रजत और 25 कांस्य पदक शामिल हैं।
एथलेटिक्स, साइकिलिंग, टेनिस और बास्केटबॉल के मुकाबले रद्द होने और अगले दिन के लए रिशेड्यूल होने के कारण बड़ी संख्या में भारतीय एथलीट अपने-अपने स्पर्धाओं में पदक के लिए मुकाबले करेंगे। विशेष रूप से साइकिलिंग और टेनिस में भारतीय खिलाड़ी न केवल पदक के लिए, बल्कि विभिन्न कैटेगिरी में स्वर्ण पदक के लिए मैदान में उतरेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।