Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Archery: अंकिता, भजन को मिला ओलंपिक कोटा, दीपिका कुमारी ने किया निराश, पुरुष टीम ने खोया बड़ा मौका

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 10:44 PM (IST)

    भारत की महिला और पुरुष टीम हालांकि अंतिम ओलंपिक क्वालिफायर में फेल रही और कोटा हासिल नहीं कर सकी। पुरुष टीम यहां शीर्ष वरीयता टीम के तौर पर आई थी। लेकिन क्वार्टर फाइनल में इस टीम को मैक्सिको से हार का सामना करना पड़ा। महिला टीम को प्री क्वार्टर में हार मिली। महिला टीम के पास हालांकि अभी भी मौका है।

    Hero Image
    अंकिता भगत ने पदक जीत हासिल किया ओलंपिक कोटा (World Archery Photo)

     पीटीआई, अंताल्या: भारतीय तीरंदाज अंकिता भकत ने रविवार को यहां फिलीपींस की गैब्रियल मोनिका बिडौर को हराकर अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करते ही अगले महीने होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए महिला वर्ग में व्यक्तिगत कोटा प्राप्त कर लिया। वहीं भजन कौर भी कोटा हासिल करने में सफल रहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौवीं वरीय अंकिता ने प्री क्वार्टर फाइनल में 40वीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी गैब्रियल पर 6-0 (26-23, 28-22, 28-23) से जीत प्राप्त की। भारत ने इस तरह पुरुष और महिला दोनों वर्गों में व्यक्तिगत कोटा हासिल कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- IND W vs SA W: 33 साल की गेंदबाज ने डेब्‍यू मैच में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीकी बैटर्स के लिए बनी काल

    भजन को मिला कोटा

    धीरज बोम्मादेवरा ने इससे पहले एशियाई क्वालीफाइंग चरण से पुरुष व्यक्तिगत कोटा प्राप्त किया था। इससे पहले अंकिता ने इजराइल की शेली हिल्टन को 6-4 (24-26, 25-25, 28-20, 25-25, 27-25) और मिकाएला मोशे को 7-3 (28-25, 25-27, 27-27, 28-25, 26-25) से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई थी। अब वह क्वार्टरफाइनल में ईरान की शीर्ष वरीय मोबिना फलाह से भिड़ेंगी। वहीं भजन कौर ने गोल्ड जीतते हुए व्यक्तिगत कोटा हासिल कर लिया है। भजन को राउंड-32 में बाय मिला था। भजन ने मोबिना को एकतरफा मुकाबले में 6-2 (28-26, 29-29, 29-26, 29-29) से जीत हासिल की।

    दीपिका को मिली हार

    इससे पहले भारत की शीर्ष महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को पहले राउंड में हार मिली। उन्हें अजेरबेजान की वायलागुल रामाजानोवा ने मात दी। दीपिका ने शुरुआत तो अच्छी की और चार राउंड के बाद वह 4-0 से आगे थीं, लेकिन इसके बाद वह पिछड़ गईं और काफी खराब खेलीं। उनकी विरोधी ने फिर 4-4 से बराबरी कर ली। इसके बाद 6-4(26-28, 25-27, 23-26, 24-25, 27-29) से मैच अपने नाम किया।

    टीमों को नहीं मिला कोटा

    भारत की महिला और पुरुष टीम हालांकि अंतिम ओलंपिक क्वालिफायर में फेल रही और कोटा हासिल नहीं कर सकी। पुरुष टीम यहां शीर्ष वरीयता टीम के तौर पर आई थी। लेकिन क्वार्टर फाइनल में इस टीम को मैक्सिको से हार का सामना करना पड़ा। महिला टीम को प्री क्वार्टर में हार मिली। महिला टीम के पास हालांकि अभी भी मौका है। इसके लिए महिला टीम को 24 जून तक अपनी वर्ल्ड रैंकिंग को बनाए रखना होगा तभी वह पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर पाएगी।

    यह भी पढ़ें- PAK vs IRE: बीच मैच में आपस में भिड़ गए दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, हो गई सिर फुटव्वल,बड़ा हादसा होने से बचा