Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Commonwealth Weightlifting Championship में भारत का बोलबाला, दूसरे दिन 3 गोल्ड मेडल किए अपने नाम

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 14 Jul 2023 09:00 AM (IST)

    Commonwealth Weightlifting Championship राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारत के शुभम टोडकर ने 61 किग्रा और 59 किग्रा महिला वर्ग में पोपी हजारिका ने गोल्ड मेडल जीते। सोमन सिंह को 167 किग्रा भार उठाकर रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा। मारकियो तारीयो ने 278 किग्रा में गोल्ड मेडल जीता।

    Hero Image
    Commonwealth Weightlifting Championship Second day. Image- twitter

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को सीनियर वर्ग में भारत के शुभम टोडकर ने 61 किग्रा स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 59 किग्रा महिला वर्ग में भारत की पोपी हजारिका ने गोल्ड मेडल जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोपी ने 84 और क्लीन एंड जर्क में 105 किग्रा भार उठाया। जूनियर 59 किलोग्राम महिला वर्ग में मालटा की तनीसाई थ्रोनटन ने 186 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। भारत की सोमन सिंह को 167 किग्रा भार उठाकर रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा।

    67 किग्रा पुरुष वर्ग में भारत के मारकियो तारीयो ने 278 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक झटका। पुरुष वर्ग में समोआ देश के वैपावा निवो ने स्वर्ण पदक जीता, भारत के माधवन टी ने रजत पदक अपने नाम किया।

    comedy show banner
    comedy show banner