Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Games: सातवें दिन भी निशानेबाजों ने खोला भारत का खाता, 10 मीटर एयर पिस्टल में लगाया सिल्वर निशाना

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 09:58 AM (IST)

    एशियाई खेलों के सातवें दिन एक बार फिर निशानेबाजों ने भारत का खाता खोलते हुए मेडल्स में इजाफा किया है। भारत ने निशानेबाजी में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच में सिल्वर मेडल जीता है। सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल ने शुरुआत में आगे थे लेकिन बाद में चीन ने वापसी करते हुए गोल्ड मेडल जीता जिससे भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

    Hero Image
    भारत की ओऱ से सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल ने सिल्वर मेडल जीता।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क।  Sarabjot Singh and Divya Thadigol won Silver medal in 10m Air pistol mixed team event: एशियाई खेलों के सातवें दिन एक बार फिर निशानेबाजों ने देश का गौरव बढ़ाया है। सातवें दिन भारत को निशानेबाजी में पहला मेडल मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसान नहीं थी भारत की राह-

    भारतीय निशानेबाजों के लिए यह राह बिल्कुल भी आसान नहीं थी। अब एक बार फिर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच में भारत ने सिल्वर मेडल जीता है। सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल ने भारत को यह सफलता दिलाई है।

    चीन से पिछड़ा भारत-

    शुरुआत में भारतीय निशानेबाज काफी आगे थे और 4 प्वाइंट्स से बढ़त बनाए हुए थे। भारत गोल्ड मेडल की रेस में चीन से 2 प्वाइंट्स से पिछड़ गया। सरबजोत और दिव्या ने कुल 14 स्कोर किया तो वहीं चीन की ओर निशानेबाज झांग बोवेन और जियांग रैनक्सिन ने 16 स्कोर किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

    ये भी पढ़ें:- Asian Games: शूटिंग में देश की बेटियों का बोलबाला, छठे दिन झोली में आए तीन गोल्ड-सिल्वर मेडल

    क्वालीफिकेशन में भारत रहा आगे-

    क्वालीफिकेशन राउंड में सरबजोत ने 291 का स्कोर किया था, जबकि दिव्या ने 286 का स्कोर बनाकर कुल 577 का स्कोर किया। ऐसे में भारत क्वालिफिकेशन राउंड में चीन (576) से आगे रहा था, लेकिन मेडल शूट आउट में चीन ने बाजी मारी।

    निशानेबाजी मे भारत ने रचा इतिहास-

    इसके साथ ही भारत ने अब निशानेबाजी में कुल 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ 19 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिसके साथ भारत ने निशानेबाजी में एशियाई खेलों के एक सीजन में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले भारत ने 2006 में दोहा में निशानेबाजी 14 मेडल जीते थे।

    चौथे नंबर पर भारत-

    इसके साथ ही एशियाई खेल 2023 हांगझाऊ में भारत के कुल मेडल की संख्या 34 हो गई है। भारत 8 गोल्ड, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। 

    यहां देखें एशियाई खेलों के सातवें दिन का लाइव