Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Commonwealth Games 2030: कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की रेस में उतरा भारत, खेल मंत्रालय ने किया दावा

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 11:43 PM (IST)

    कॉमनवेल्थ गेम्स का 23वां सीजन 23 जुलाई से 2 अगस्त 2026 तक ग्लासगो में आयोजित किया जाएगा। स्कॉटलैंड का ये शहर जिसने 2014 में इस आयोजन की मेजबानी की थी एक बार फिर कॉमनवेल्थ का आयोजन करेगा। भारत ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में बर्मिंघम में 61 मेडल (22 स्वर्ण 16 रजत और 23 कांस्य) के साथ मेडल टैली में चौथा स्थान हासिल किया था।

    Hero Image
    Commonwealth Games 2030 की मेजबानी के लिए भारत ने किया आवेदन। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी कर सकता है। गेम्स का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होगा। इसके लिए भारत ने बिड किया है। PTI ने केंद्रीय खेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, मेजबानी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट समिट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। हालांकि, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कुछ दिन पहले ही आवेदन कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल मंत्रालय के अनुसार, भारत ने अहमदाबाद शहर में 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए आवेदन दिया है। इस कदम को भारतीय ओलंपिक सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। भारत ने आखिरी बार 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी, जिसमें देश ने रिकॉर्ड 101 मेडल हासिल किए थे।

    भारत ने बढ़ाया मजबूत कदम

    गौरतलब हो कि खेल मंत्रालय ने अहमदाबाद को खेल महाकुंभ के आयोजन स्थल के रूप में अंतिम रूप दिया है। भारत के इस फैसले से 2036 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की तरफ भारत का एक मजबूत कदम माना जा रहा है। 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी हासिल करना भारत के लिए 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

    ओलंपिक की मेजबानी करने की इच्छा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की भारत की इच्छा जाहिर की है। इसके बाद से IOA समेत सभी संबंधित संस्थाओं ने इस दिशा में काम करना तेजी से शुरू कर दिया है। अगर भारत 2030 कॉमनवेल्थ की मेजबानी हासिल कर लेता है तो वह दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर लेगा।

    राष्ट्रमंडल खेल महासंघ करेगा आवेदन की जांच

    बता दें कि राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) जिसे, अब राष्ट्रमंडल खेल के नाम से भी जाना जाता है, मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करेगा, जबकि CGF महासभा मेजबान देश की नियुक्ति को अंतिम रूप देगी। हाल ही में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी 2030 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बोली लगाने की अपनी योजना के बारे में बात की थी।

    ग्लासगो में होगा 23वां सीजन का आयोजन

    बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स का 23वां सीजन 23 जुलाई से 2 अगस्त 2026 तक ग्लासगो में आयोजित किया जाएगा। स्कॉटलैंड का ये शहर, जिसने 2014 में इस आयोजन की मेजबानी की थी, एक बार फिर कॉमनवेल्थ का आयोजन करेगा। भारत ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में बर्मिंघम में 61 मेडल (22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य) के साथ मेडल टैली में चौथा स्थान हासिल किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner