Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया स्क्वैश टूर से ओलंपिक की तैयारियों को मिलेगा बल

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:28 PM (IST)

    Squash Tour 2025-26 लास एंजिलिस ओलंपिक 2028 (Los Angeles Olympics 2028) में पहली बार स्क्वैश को शामिल किया गया है और इसके मद्देनजर भारतीय स्क्वैश रैकेट महासंघ (एसआरएफआइ) और एचसीएल इंडिया ने गुरुवार को इंडिया स्क्वैश टूर 2025-26 की घोषणा की है। बता दें कि यह टूर्नामेंट कुल छह शहरों जयपुर मुंबई चेन्नई बेंगलुरु अहमदाबाद और दिल्ली में खेला जाएगा।

    Hero Image
    इंडिया स्क्वैश टूर से ओलंपिक की तैयारियों को मिलेगा बल

    खेल संवाददाता, नई दिल्ली। लास एंजिलिस ओलंपिक 2028 में पहली बार स्क्वैश को शामिल किया गया है और इसके मद्देनजर भारतीय स्क्वैश रैकेट महासंघ (एसआरएफआइ) और एचसीएल इंडिया ने गुरुवार को इंडिया स्क्वैश टूर 2025-26 की घोषणा की है।

    यह टूर्नामेंट में छह शहरों जयपुर, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और दिल्ली में खेला जाएगा, जिससे ओलंपिक की तैयारी में मदद मिलेगी। एआरएफआइ ने पहली बार इन प्रतियोगिताओं में पुरुष व महिला खिलाड़ियों को समान इमानी राशि की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Olympics में पहली बार स्क्वैश को किया गया शामिल

    इनमें विजेताओं को 15,000, 9000 और 6000 डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। एसआरएफआइ के महासचिव साइरस पोंचा ने गुरुवार को कहा कि यह टूर सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सुनियोजित ओलंपिक रणनीति है। 2016 से हमारे साझेदार एचसीएल के सहयोग से भारतीय स्क्वाश का ढांचा मजबूत हुआ है।

    इस टूर से अधिक खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव और ओ¨लपिक में तैयारी में बढ़त मिलेगी। इसके साथ ही सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप तीन हफ्ते बाद दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता की तारीखें 23 से 28 अगस्त हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में अधिकतर शीर्ष खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है।

    पोंचा ने कहा कि हाल ही में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में अनाहत सिंह ने ऐतिहासिक कांस्य जीता, जबकि अभय सिंह, रामित टंडन और तन्मय खन्ना जैसे खिलाडि़यों ने वैश्विक रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।

    यह टूर भारत को ओलंपिक मंच पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दिशा में निर्णायक कदम है। एचसीएल के ब्रांड प्रमुख रजत चंदोलिया ने कहा कि इस उच्चस्तरीय इवेंट्स से भारतीय खिलाडि़यों को देश में रहकर पीएसए रैंकिंग प्वाइंट अर्जित करने का अवसर मिलेगा, जो ओ¨लपिक के लिए महत्वपूर्ण होंगे।