Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2024: दुनिया में ऊंचा हुआ भारत का रुतबा... पेरिस पैरालंपिक्‍स में भारतीय एथलीट्स ने मेडल जीतकर पलट दिया इतिहास

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 06:46 PM (IST)

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। भारतीय एथलीट केवल 6 मेडल ही जीत पाए। भारत के खाते में 1 गोल्‍ड मेडल तक नहीं आया। इसके बाद हुए पैरालंपिक्‍स में भारतीय एथलीट ने इतिहास ही रच दिया। 84 एथलीट के दल ने कुल 29 पदक पर कब्‍जा जमाया। इससे पहले तक भारत ने पैरालंपिक्‍स में टोटल 31 मेडल जीते थे।

    Hero Image
    पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने जीते 29 मेडल।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 खत्‍म होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। यह साल खेलों के लिहाज से काफी अच्‍छा रहा। भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्‍ड कप जीता। इसके बाद पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में 6 मेडल आए। पेरिस पैरालंपिक 2024 में तो भारतीय टीम ने इतिहास ही रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 अगस्‍त से हुई शुरुआत

    28 अगस्‍त से पेरिस पैरालंपिक 2024 की शुरुआत हुई। 8 सितंबर तक चलने वाले इन खेलों में अब तक के सबसे ज्‍यादा 84 एथलीट ने हिस्‍सा लिया। इतना ही नहीं भारत ने अब तक के सबसे ज्‍यादा 29 मेडल भी जीते। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में 7 गोल्‍ड मेडल, 9 रजत पदक और 13 कांस्‍य पदक आए। इससे पहले टोक्‍यो पैरालंपिक 2020 में 54 एथलीट ने 19 मेडल जीते थे। भारत ने पैरालंपिक में अब तक कुल 60 मेडल जीते हैं। इनमें 16 गोल्‍ड, 21 सिल्‍वर और 23 ब्रॉन्‍ज मेडल शामिल हैं।

    1960 में हुई थी शुरुआत

    पैरालंपिक खेलों की शुरुआत 1960 में हुई थी। भारत ने पहली बार साल 1968 में इस खेलों में हिस्‍सा लिया था। हालांकि, भारत को पहला मेडल 1972 में मिला। 1965 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के हीरो मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालंपिक मेडल विनर हैं। उन्‍होंने 1972 के हीडलबर्ग गेम्‍स में तैराकी में मेंस 50 मीटर फ्रीस्टाइल 3 स्पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता था।

    1984 पैरालंपिक में भारत को 4 मे‍डल मिले। इनमें से 3 मेडल तो जोगिंदर सिंह बेदी के थे। एथेंस पैरालंपिक 2004 में भारत को 2, लंदन पैरालंपिक 2012 में 1 और रियो 2016 में 4 मेडल मिले।

    पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के गोल्‍ड मेडल

    • गोल्‍ड मेडल: नवदीप सिंह- पुरुषों की भाला फेंक F41 (एथलेटिक्‍स)
    • गोल्‍ड मेडल: प्रवीण कुमार- पुरुष ऊंची कूद टी64 (एथलेटिक्‍स)
    • गोल्‍ड मेडल: धरमबीर- पुरुष क्लब थ्रो F51 (एथलेटिक्‍स)
    • गोल्‍ड मेडल: हरविंदर सिंह- पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन (तीरंदाजी)
    • गोल्‍ड मेडल: सुमित अंतिल- भाला फेंक F64 (एथलेटिक्‍स)
    • गोल्‍ड मेडल: नितेश कुमार - मेंस सिंगल्‍स SL3 (पैरा बैडमिंटन)
    • गोल्‍ड मेडल: अवनि लेखरा - R2 विमंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (पैरा शूटिंग)

    पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के सिल्‍वर मेडल

    • सिल्‍वर मेडल: योगेश कथूनिया - मेंस डिस्कस थ्रो F56 (पैरा एथलेटिक्स)
    • सिल्‍वर मेडल: थुलासिमथी मुरुगेसन - विमंस सिंगल्‍स SU5 (पैरा बैडमिंटन)
    • सिल्‍वर मेडल: सुहास यतिराज- पुरुष एकल एसएल4 (बैडमिंटन)
    • सिल्‍वर मेडल: शरद कुमार- पुरुष ऊंची कूद टी63 (एथलेटिक्‍स)
    • सिल्‍वर मेडल: अजीत सिंह- पुरुष भाला फेंक F46 (एथलेटिक्‍स)
    • सिल्‍वर मेडल: सचिन खिलारी- पुरुष शॉट पुट F46 (एथलेटिक्‍स)
    • सिल्‍वर मेडल: प्रणव सूरमा- पुरुष क्लब थ्रो F51 (एथलेटिक्‍स)
    • सिल्‍वर मेडल: मनीष नरवाल - P1 मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (पैरा शूटिंग)
    • सिल्‍वर मेडल: निशाद कुमार - मेंस ऊंची कूद T47 (पैरा एथलेटिक्स)

    पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के ब्रॉन्‍ज मेडल

    • ब्रॉन्‍ज मेडल: सिमरन- विमंस 200 मीटर टी12 (एथलेटिक्‍स)
    • ब्रॉन्‍ज मेडल: होकातो सेमा- पुरुष शॉट पुट F57 (एथलेटिक्‍स)
    • ब्रॉन्‍ज मेडल: कपिल परमार- मेंस -60 किग्रा जे1 (जूडो)
    • ब्रॉन्‍ज मेडल: सुंदर सिंह गुर्जर- पुरुष भाला फेंक F46 (एथलेटिक्‍स)
    • ब्रॉन्‍ज मेडल: मरियप्पन थंगावेलु- पुरुषों की ऊंची कूद टी63 (एथलेटिक्‍स)
    • ब्रॉन्‍ज मेडल: दीप्ति जीवनजी- महिला 400 मीटर टी20 (एथलेटिक्‍स)
    • ब्रॉन्‍ज मेडल: नित्या श्री सिवान- महिला एकल एसएच6 (बैडमिंटन)
    • ब्रॉन्‍ज मेडल: राकेश कुमार/शीतल देवी- मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन (तीरंदाजी)
    • ब्रॉन्‍ज मेडल: मनीषा रामदास - विमंस सिंगल्‍स SU5 (पैरा बैडमिंटन)
    • ब्रॉन्‍ज मेडल: प्रीति पाल - विमंस 200 मीटर T35 (पैरा एथलेटिक्स)
    • ब्रॉन्‍ज मेडल: रूबीना फ्रांसिस - P2 विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (पैरा शूटिंग)
    • ब्रॉन्‍ज मेडल: प्रीति पाल - विमंस 100 मीटर T35 (पैरा एथलेटिक्स)
    • ब्रॉन्‍ज मेडल: मोना अग्रवाल - R2 विमंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (पैरा शूटिंग)

    ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में भारत ने अब तक जीते 31 मेडल, टोक्‍यो में रचा था इतिहास; यहां देखें पूरी लिस्‍ट

    comedy show banner
    comedy show banner