Asian Games 2023: भारत ने स्पीड स्केटिंग की पुरुष और महिला 3000 मीटर रीले टीम इवेंट में जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारत की पुरुष और महिला स्पीड स्केटिंग टीम ने 3000 मीटर रीले रेस के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। भारतीय महिला स्पीड स्केटिंग टीम ने 434.861 के समय में अपनी रेस पूरी की। वहीं पुरुषों की स्पीड स्केटिंग टीम ने 410.128 के समय में 3000 मीटर रीले रेस को पूरा किया। भारत के एशियन गेम्स 2023 में अब तक 55 मेडल हो चुके हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की महिला और पुरुष रोलर स्केटिंग टीम ने सोमवार को चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में 3000 मीटर स्पीड स्केटिंग रीले स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीते।
भारत की महिला स्पीड स्केटिंग टीम का प्रतिनिधित्व संजना बातुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल सधू और अराती कस्तुरी राज ने किया और 4:34.861 के समय में रेस पूरी की। महिलाओं में गोल्ड मेडल चीनी ताइपे ने जीता, जिन्होंने 4:19.447 के समय में रेस पूरी की। साउथ कोरिया ने 4:21.146 के समय में रेस पूरी करके सिल्वर मेडल जीता।
🥉 BACK TO BACK BRONZE GLORY 🇮🇳
What a start to the day! ☀️
🇮🇳's Aryan Pal, Anand Kumar, Siddhant, and Vikram have rolled their way to BRONZE in the Men's Speed Skating 3000m Relay, clocking an incredible time of 4:10.128! 🤩
🛼 Let's give them a roaring applause for their… pic.twitter.com/WkLDxvKvTS
— SAI Media (@Media_SAI) October 2, 2023
भारतीय पुरुष टीम का 3000 मीटर रीले स्पीड स्केटिंग स्पर्धा में आर्यनपाल सिंह घूमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धार्थ राहुल कांबले और विक्रम राजेंद्र इंगले ने प्रतिनिधित्व किया और 4:10.128 के समय में रेस पूरी करके तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता।
पुरुषों में भी चीनी ताइपे ने गोल्ड जीता, जिन्होंने 4:05.692 के समय में रेस पूरी की। वहीं साउथ कोरिया ने 4:05.792 के समय में रेस पूरी करके सिल्वर मेडल जीता। साउथ कोरिया और चीनी ताइपे के समय में केवल 10 सेकंड का अंतर रहा।
ध्यान दिला दें कि भारत ने एशियन गेम्स में रोलर स्केटिंग में सोमवार को क्रमश: तीसरा और चौथा मेडल जीता। इससे पहले 2010 ग्वांगझू एशियाई गेम्स में भारतीय रोलर स्केटर्स ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। तब पुरुषों की फ्री स्केटिंग और पेयर्स स्केटिंग श्रेणी में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।