Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन चैंपियनशिप में भाग लेंगे भारत के दिग्गज व दुनिया के टॉप निशानेबाज

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 11 Apr 2020 08:31 PM (IST)

    दुनिया के शीर्ष निशानेबाज 15 अप्रैल को पहली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन चैंपियनशिप में भाग लेंगे जिसमें वे अपने घर में बैठकर इसमें निशाना लगा सकेंगे।

    ऑनलाइन चैंपियनशिप में भाग लेंगे भारत के दिग्गज व दुनिया के टॉप निशानेबाज

    नई दिल्ली, प्रेट्र। दुनिया के शीर्ष निशानेबाज 15 अप्रैल को पहली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन चैंपियनशिप में भाग लेंगे जिसमें वे अपने घर में बैठकर इसमें निशाना लगा सकेंगे। इस तरह की पहली प्रतियोगिता के लिए बस एक 'इलेक्ट्रोनिक टारगेट सेटअप' और इंटरनेट कनेक्शन वाला मोबाइल फोन चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत से इस प्रतियोगिता में मनु भाकर, संजीव राजपूत और दिव्यांश सिंह पंवार हिस्सा लेंगे। कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है जिससे इन निशानेबाजों को भी अपना सपना पूरा करने के लिये इंतजार करना होगा।

    पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमरोन शरीफ ने इसकी शुरुआत की है जिसकी इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी और इसमें करीब 50 निशानेबाज हिस्सा लेंगे जिसमें दिल्ली में 2019 विश्व कप की दो स्वर्ण पदक विजेता वेरोनिका मेजर (हंगरी), निकोलस फ्रागा कोरेडोइरा (स्पेन), स्काटलैंड की एमिलिया फॉकनर, इसोबेल मैकटागार्ट और लुसी इवांस शामिल हैं।

    वहीं ओलंपियन निशानेबाज जॉयदीप करमाकर लाइव कमेंट्री करेंगे। कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ने इस साल अपने सभी टूर्नामेंट रद कर दिए हैं जिसमें विश्व कप भी शामिल हैं।इंडियनशूटिंग डाट काम पोर्टल चलाने वाले शरीफ ने कहा कि इस बार केवल शीर्ष निशानेबाज ही भाग लेंगे, बाद में हम सभी के लिए टूर्नामेंट आयोजित करेंगे जिसमें पुरस्कार राशि भी होगी। दुनिया की पहली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन चैंपियनशिप की लाइव स्ट्रीमिंग इंडियनशूटिंग डाट काम फेसबुक पेज पर भी की जाएगी। ज्यूरी का एक पैनल निशानेबाजों पर और स्कोर पर निगाह रखेगा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner