Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरमनप्रीत कौर और सरबजोत सिंह ने वेदांता दिल्‍ली हाफ मैराथन 2024 रेस डे की नई टी की लांच

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्‍तान हरमनप्रीत कौर और पेरिस ओलंपिक्‍स में शूटिंग में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह ने वेदांता दिल्‍ली हाफ मैराथन के लिए नई रेस डे टी लांच की। वेदांता दिल्‍ली हाफ मैरानथ का 19वां संस्‍करण 20 अक्‍टूबर को आयोजित होगा। इस दौरान हरमनप्रीत कौर और सरबजोत सिंह ने दौड़ने के फायदे फैंस के साथ साझा किए व उन्‍हें प्रोत्‍साहित किया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 29 Aug 2024 09:36 AM (IST)
    Hero Image
    सरबजोत सिंह और हरमनप्रीत कौर नई टी लांच के दौरान

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर और पेरिस ओलंपिक्‍स में मिश्रित शूटिंग टीम में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह ने हाल ही में वेदांता दिल्‍ली हाफ मैरानथन के लिए नई रेस डे टी लांच की। प्‍यूमा के दो एम्‍बेस्‍डर्स ने दिल्‍ली की लोधी कॉलोनी में विशाल रेस डे टी लांच की और इस दौरान दौड़ने का फायदा भी बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि वेदांता दिल्‍ली हाफ मैराथन के 19वें संस्‍करण का आयोजन 20 अक्‍टूबर को होगा। इवेंट के दौरान भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि दौड़ना बहुत जरूरी है।

    उन्‍होंने कहा, ''दौड़ना बहुत जरूरी है। यह हमारे अंदर ऊर्जा भरता है। दौड़ने से धड़कन बढ़ती है और इसे नियंत्रित करने के लिए आपको लंबी सांसे लेना होती है, जिससे शरीर में धैर्य आता है। इस तरह आप दबाव से निपटने में कामयाब हो पाते हैं। दौड़ना हमारी सेहत के लिए बहुत अच्‍छी बात है।''

    हरमनप्रीत कौर ने साथ ही कहा, ''मैं सभी लोगों को बताना चाहूंगी कि दौड़ना सेहत के लिए बहुत अच्‍छा है और इससे शारीरिक सहनशक्ति और मानसिक लचीलापन दोनों का निर्माण होता है। वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के लिए प्यूमा रेस डे टी को लॉन्च करने के लिए आज राजधानी में इस रंगारंग मार्च का नेतृत्व करना, दौड़ने के लिए हमारे प्यार को साझा करने का मेरा तरीका है।''

    दिमाग को मिलती है शांति

    वहीं सरबजोत सिंह ने कहा, ''मैंने 2016 में समझ लिया था कि दौड़ने के कितने फायदे हैं। ध्‍यान लगाने के लिए दौड़ने से काफी मदद मिलती है। लोग कहते हैं कि शूटिंग एकाग्रता का खेल है, लेकिन मैं मानता हूं कि दौड़ने से एकाग्रता लाने में काफी मदद मिलती है। दिल्‍ली हाफ मैराथन में दौड़कर फैंस को अपने आप का आकलन करने में मदद मिलेगी। दौड़ने से हमारी सेहत को बहुत फायदा मिलता है।''

    प्रमुख बातें

    • वेदांता दिल्‍ली हाफ के लिए नई रेस डे टी लांच हुई
    • खेल कंपनी प्‍यूमा इंडिया ने विशेष रूप से इसे डिजाइन किया
    • वेदांता दिल्‍ली हाफ मैराथन का आयोजन 20 अक्‍टूबर को होगा
    • प्‍यूमा ने चार रंग- पुरुषों के लिए गुलाबी और नारंगी, महिलाओं के लिए बैंगनी और लाल लांच किए
    • यह टी गर्मी में राहत दिलाएगी और हर धावक के अनुभव व परफॉर्मेंस को बढ़ाती रहेगी