Move to Jagran APP

Athletics: गुलवीर सिंह ने पोर्टलैंड में किया बड़ा काम, 5,000 मीटर की रेस में तोड़ दिया रिकॉर्ड

अब गुलवीर के नाम 10000 मीटर और 5000 मीटर दोनों रेस का राष्टीय रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले वर्ष हांगझु एशियाड में 28.17.21 सेकेंड के समय से 10000 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था। भारत के कार्तिक कुमार (1341.07) 17वें स्थान पर रहे जबकि साबले (1320.37) रेस पूरी नहीं कर सके। पुरुषों की 5000 मीटर हाई परफोरमेंस स्पर्धा में अभिषेक पाल 1341.57 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहे।

By Agency Edited By: Abhishek Upadhyay Mon, 10 Jun 2024 09:41 PM (IST)
Athletics: गुलवीर सिंह ने पोर्टलैंड में किया बड़ा काम, 5,000 मीटर की रेस में तोड़ दिया रिकॉर्ड
गुलवीर सिंह ने पोलैंड में कर दिया कमाल

 पीटीआई, पोर्टलैंड: एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एथलीट गुलवीर सिंह ने यहां पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल हाई परफॉरमेंस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहकर पुरुषों की 5,000 मीटर स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

पाल बंटा मेमोरियल रेस में हिस्सा लेते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 26 वर्षीय एथलीट गुलवीर ने 13:18.92 सेकेंड का समय निकाला, जो अविनाश साबले के पिछले वर्ष लास एंजिल्स में बनाए गए 13:19.30 सेकेंड के समय के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर रहा।

यह भी पढ़ें- भारत से हार के बाद पाकिस्तान में बवाल, पूर्व कप्तान ने इमाद वसीम को ठहराया जिम्मेदार; कहा-'उसने जानबूझकर हराया मैच'

पहले भी बनाया रिकॉर्ड

अब गुलवीर के नाम 10,000 मीटर और 5,000 मीटर दोनों रेस का राष्टीय रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले वर्ष हांगझु एशियाड में 28.17.21 सेकेंड के समय से 10,000 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था। भारत के कार्तिक कुमार (13:41.07) 17वें स्थान पर रहे जबकि साबले (13:20.37) रेस पूरी नहीं कर सके। पुरुषों की 5,000 मीटर हाई परफोरमेंस स्पर्धा में अभिषेक पाल 13:41.57 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहे।

Put your hands together for the newest men's 5000m national record breaker. 🥳

*This is how you start a week!* #SinghisKing👑@afiindia pic.twitter.com/TLd5mbFX7m— SAI Media (@Media_SAI) June 10, 2024

पेरिस ओलंपिक पर नजरें

अगले महीने से पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो रही है। इन खेलों पर सभी का ध्यान है। भारत ने पिछले ओलंपिक खेलों में अपना बेस्ट दिया था और सात पदक अपने नाम किए थे। इस बार भी उम्मीद है कि टीम इंडिया पेरिस में बेहतर प्रदर्शन कर सात से ज्यादा पदक अपने नाम करेगी।

यह भी पढ़ें-IND vs PAK: 'मैं ये सवाल आप पर ही छोड़ता हूं', Shoaib Akhtar के वीडियो ने मचाया तहलका, पाकिस्‍तान टीम को अलग अंदाज में लताड़ा