Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीको रोमन पहलवानों का युवा विश्व चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:50 PM (IST)

    भारत के तीन ग्रीको रोमन पहलवान अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग दौर में ही हारकर बाहर हो गए जबकि पांच अन्य पदक की दौड़ में पहुंच गए हैं। लियू बाद में क्वार्टर फाइनल भी हार गए जिससे अमन का रेपेशाज में पहुंचने का रास्ता भी बंद हो गया। विनीत को मिस्त्र के मोहम्मद शाबाम इब्राहिम ने 72 किलोवर्ग में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया।

    Hero Image
    Youth World Championships में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन। फाइल फोटो

     समोकोव (बुल्गारिया), प्रेट्र। भारत के तीन ग्रीको रोमन पहलवान अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग दौर में ही हारकर बाहर हो गए, जबकि पांच अन्य पदक की दौड़ में पहुंच गए हैं। अनुज (67 किलो ) को चीन के झाओयान लियु ने 9-0 से और नमन (97 किलो) को क्रोएशिया के आंद्रेज रोडिन ने 2-1 से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लियू बाद में क्वार्टर फाइनल भी हार गए, जिससे अमन का रेपेशाज में पहुंचने का रास्ता भी बंद हो गया। रोडिन भी फाइनल में नहीं पहुंच पाए जिससे नमन भी बाहर हो गए। विनीत को मिस्त्र के मोहम्मद शाबाम इब्राहिम ने 72 किलोवर्ग में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया।

    मोर को मिल सकता है फाइनल खेलने का मौका

    अनिल मोर (55 किलो) को अजरबैजान के तूरान दाशदामिरोव ने मात दी। उन्होंने इससे पहले बुल्गारिया के योरडान टोपालोव को 8-0 से हराया था। दाशदामिरोव अगर फाइनल में पहुंचते हैं तो मोर को रेपेशाज में खेलने का मौका मिलेगा।

    काजल महिलाओं के 72 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक के लिए खेलेंगी, जबकि श्रुति (50 किलो ) और सारिका (53 किलो ) कांस्य पदक के लिए खेलेंगी। ग्रीको रोमन पहलवान सूरज (60 किलो) और प्रिंस (72 किलो) भी कांस्य पदक के लिए खेलेंगे।