Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: पेरिस में नहीं दिखाई देंगे ये खेल, IOC ने नहीं दी जगह, जानिए किन गेम्स पर चली कैंची

    इस साल फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपििक खेलों का आयोजन होना है। इन खेलों में दुनिया भर के खिलाड़ी नजर आएंगे। हर खिलाड़ी चाहता है कि वह ओलंपिक पदक अपने नाम करे। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को इस बार ये सपना पूरा करने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि ओलंपिक कमेटी ने कुछ गेम्स को इन खेलों में शामिल नहीं किया है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 21 Jul 2024 02:39 PM (IST)
    Hero Image
    पेरिस ओलंपिक में नहीं दिखाई देंगे कुछ गेम्स (PC- Paris Olympics website)

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। खेलों के महाकुंभ के शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। 26 जुलाई से ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो रही है। फ्रांस की राजधानी में 100 साल बाद ओलंपिक खेल लौट रहे हैं और इसके लिए सिटी ऑफ लव कहा जाने वाला ये शहर पूरी तरह से तैयार है। शानदार ओपनिंग सेरेमनी, बेहतरीन ओलंपिक विलेज खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ियों को इन खेलों में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि आयोजन समित ने इस साल कुछ खेलों को ओलंपिक से बाहर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी इस बात का फैसला करती है कि किन खेलों को जगह दी जाएगी और किन खेलों को नहीं। इस बार भी कुछ खेलों को कमेटी ने बाहर रखा। नए खेलों को शामिल करने, पुराने खेलों को बाहर करने और दोबारा शामिल करने का फैसला हर बार लिया जाता है। ये फैसला खेलों की लोकप्रियता को देखकर लिया जाता है। इस बार भी कुछ खेल ऐसे हैं जिन्हें पेरिस ओलंपिक-2024 में जगह नहीं मिली है जबकि वह टोक्यो ओलंपिक-2020 में शामिल किए गए थे।

    यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर दिनेश कार्तिक का बयान, खोल दिया बड़ा राज, बताई इंटरनेशनल क्रिकेट की सच्चाई

    बेसबॉल

    पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में बेसबॉल को जगह नहीं मिली है। बेसबॉल को पहली बार 1904 में ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया था। अमेरिका में सबसे लोकप्रिय इस खेल को साल 1992 में बार्सिलोना में हुए ओलंपिक खेलों में मेडल इवेंट का दर्जा मिला था। समर में होने वाले ओलंपिक खेलों में बेसबॉल खिलाड़ियों का अपने देश के लिए खेलना मुश्किल होता है और इसका कारण अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर लीग बेसबॉल है। संभवतः इसी कारण कई बार ओलंपिक में बेसबॉल नहीं दिखता है क्योंकि खिलाड़ी ओलंपिक में अपने देश के बजाए इस लीग में खेलना पसंद करते हैं।

    सॉफ्टबॉल

    सॉफ्टबॉल 1996 से 2008 तक लगातार ओलंपिक का हिस्सा रहा लेकिन 2012 और 2016 ओलंपिक खेलों में इसे नहीं लिया गया। टोक्यों में हुए ओलंपिक खेलों में इस खेल की वापसी हुई। लेकिन इस बार फिर सॉफ्टबॉल को पेरिस में नहीं खेला जाएगा। बेसबॉल और सॉफ्टबॉल अगले ओलंपिक में दिख सकते हैं।

    कराटे

    जापान का राजधानी टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में कराटे को जगह मिली थी। ये इन खेलों का डेब्यू ओलंपिक था। इन खेलों में 80 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर कारटे नदारद है। इस फैसले से हालांकि काफी हैरानी हुई थी क्योंकि कराटे को फ्रांस में काफी लोकप्रिय माना जाता है।

    यह भी पढ़ें- अक्षर पटेल पहले थे तेज गेंदबाज, फिर कोच ने बता दी कमी और बना दिया स्पिनर, खुद उठाया बड़े राज पर से पर्दा