French Open 2025: सिनर की लगातार 15वीं ग्रैंडस्लैम जीत, ज्वेरेव भी आगे बढ़े
साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन-2025 में यानिक सिनर ने शानदार जीत हासिल की है। वहीं एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी अपना मुकाबला जीतने में सफल रहे हैं। अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी ने इस बीच आज कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख सभी हैरान रह गए। हालांकि वह अपना मैच जीतने में सफल रहीं।

पेरिस, एपी : विश्व नंबर एक यानिक सिनर ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में फ्रांस के आर्थर रिडरक्नेच पर 6-4, 6-3, 7-5 से जीत हासिल करते हुए ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताओं में अपनी जीत के क्रम को 15 मैचों तक पहुंचा दिया। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सिनर तीन महीने के डोपिंग प्रतिबंध की सजा काटने के बाद अपने दूसरे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।
उन्होंने पिछले साल अमेरिकी ओपन और इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। इटली के इस 23 वर्ष के खिलाड़ी में अभी तक तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं लेकिन फ्रेंच ओपन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल सेमीफाइनल में पहुंचना था। अगले दौर में सिनर का सामना स्थानीय रिचर्ड गास्क्वेट से होगा, जिन्होंने घोषणा की है कि यह टूर्नामेंट उनके करियर का अंतिम होगा। अगले मुकाबले को लेकर सिनर ने कहा, मुझे पता है कि आप लोग गास्क्वेट को समर्थन देंगे, लेकिन यह बिल्कुल ठीक है।
ज्वेरेव की शानदार शुरुआत
पिछले साल के उपविजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के लर्नर टिएन को 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। ज्वेरेव ने मैच के बाद कहा, पहला मैच आमतौर पर लंबा होता है, लेकिन आज सीधे सेटों में जीत से आत्मविश्वास मिला है।
अगले मुकाबले में उनका सामना नीदरलैंड्स के जेस्पर डी जोंग या इटली के फ्रांसेस्को पासारो से होगा। ज्वेरेव ने यह भी स्वीकार किया कि टिएन पहले उन्हें हरा चुके हैं, जिससे उन्हें सतर्क रहने में मदद मिली। उधर नौवीं वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलियाई एलेक्स डिमिनौर ने पहले दौर में लास्लो जेयर को 6-3, 6-4, 7(8)-6 (6) से हराया।
चोट के कारण हटे दिमित्रोव
उधर ग्रिगोर दिमित्रोवा का रोलां गैरो में सफर चोट के कारण समाप्त हो गया। पहले दौर में एथियान क्विन के विरुद्ध चोट के कारण उन्हें मुकाबले से हटना पड़ा। जब वह मैच से हटे तब वह 6-2, 6-3, 2-6 से आगे थे।
गफ की मजेदार भूल
अमेरिका की युवा सनसनी कोको गफ ने ऑस्ट्रेलिया की ओलिविया गाडेकी को 6-2, 6-2 से हराकर शानदार अंदाज में टूर्नामेंट की शुरुआत की। हालांकि, मैच से ठीक पहले गफ अपने रैकेट को लॉकर रूम में ही भूल गई थीं, जिसके कारण मैच देर से शुरू हो पाया। लेकिन इसके बाद उन्होंने विरोधी को कोई मौका नहीं दिया और दमदार खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
कोर्ट पर तेज हवाओं के बावजूद गफ ने शानदार नियंत्रण दिखाया और पहले तीन गेम लगातार जीतते हुए दबदबा कायम रखा। महिला सिंगल्स के अन्य मुकाबले में युवा मीरा आंद्रीवा ने स्पेन की क्रिस्टीना बक्सा को हराया। ब्रिटिश आंद्रीवा ने सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मैच जीता। वहीं, विक्टोरिया अजारेंका ने बेल्जियम की यानिना विकमायर को 6-0, 6-0 से हारकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।