Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूर्व बैडमिंटन दिग्गज Pullela Gopichand ने इंडियन पैडल फेडरेशन से मिलाया हाथ, Supriya Devgun बनी बोर्ड सदस्य

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 04:43 PM (IST)

    Pullela Gopichand as Indian Padel Federation advisor आईपीएफ ने पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद को अपने सलाहकार के रूप में शामिल किया है। इसके अलावा 2017 बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता सुप्रिया देवगन भी प्रमुख बोर्ड सदस्य के रूप आईपीएफ के जुड़ी हैं।

    Hero Image
    Pullela Gopichand as Indian Padel Federation advisor

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन पैडल फेडरेशन (आईपीएफ) ने पूर्व महान बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद को अपने सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। गोपीचंद को भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण, द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है। आईपीएफ ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि बैडमिंटन की दुनिया में अपनी विशेषता और अनुभव को लेकर गोपीचंद आईपीएफ में शामिल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पैडल-

    पैडल को कभी-कभी पैडल टेनिस भी कहा जाता है, जो एक रैकेट खेल है। इसे डब्ल के रूप में एक बंद कोर्ट में खेला जाता है। यह डब्ल टेनिस कोर्ट से थोड़ा छोटा होता है। 2018 में अपनी स्थापना के बाद से आईपीएफ राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट के सफल आयोजन से पैडल खेलने के शौकीन लोगों में भाईचारे की भावना को बढ़ावा दे रहा है। गैर-लाभकारी संगठन के रूप में काम करते हुए आईपीएफ अखंडता, गुणवत्ता और अनुशासन के मूल्यों का पालन करता है।

    आईपीेएफ के साथ जुड़कर खुश हैं गौपीचंद-

    गोपीचंद ने आईपीएफ के साथ अपनी साझेदारी के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं एक सलाहकार के रूप में काफी खुश हूं और भारत में पैडल की वृद्धि और विकास में अपना योगदान देने के लिए उत्साहित हूं। पैडल एक जोरदार क्षमता वाला रोमांचक खेल है और मै इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपने अनुभव का उपयोग करूंगा।

    नई ऊंचाइयों पर होगा पैडल-

    गोपीचंद ने आगे कहा कि इस पार्टनरशिप के माध्यम से मैं युवाओं की प्रतिभा से पैडल खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित करने की कोशिश करूंगा। आईपीएफ के साथ मिलकर हम पैडल को एक मुख्य खेल के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे।

    बोर्ड सडस्य के रूप में शामिल हुईं सुप्रिया-

    पैडल काफी रोमांचक खेल है, जिस पर पूरे विश्व में बड़ी मात्रा में व्यापार निवेश किया जाता है। इस एक चीज ने 2017 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल विजेता और बैडमिंटन गुरुकुल की संस्थापक और प्रबंध निदेशक सुप्रिया देवगन का ध्यान आकर्षित किया। सुप्रिया प्रमुख बोर्ड सदस्य के रूप आईपीएफ के जुड़ी हैं।