FISU World University Games 2025: तीरंदाजी में भारत ने जीता गोल्ड, टेनिस में वैष्णवी ने रचा इतिहास
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत की वैष्णवी अदकर ने ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वह वह वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बनीं। वहीं भारत ने मिश्रित टीम कंपाउंड तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीता। बैडमिंटन में भी भारत ने अपना पहला पदक ब्रांज मेडल जीता।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने राइन-रुहर 2025 वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में अपना पहला पदक बैडमिंटन में जीता। वहीं, तीरंदाजी में पहला गोल्ड मेडल जीता। बैडमिंटन में कांस्य पदक मिक्स्ड टीम बैडमिंटन इवेंट में आया। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के इतिहास में बैडमिंटन में भारत का यह पहला पदक है। भारत 1959 की पहली यूनिवर्सियाड से ही इस टूर्नामेंट में भाग लेता आ रहा है।
वहीं, तीरंदाजी में परनीत कौर, अवनीत कौर और मधुरा धमनगांवकर की महिला कंपाउंड टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 232-224 के स्कोर से हराकर ब्रांज मेडल जीता। भारत ने जर्मनी में तीरंदाजी में कम से कम दो और पदक पक्के कर लिए हैं।
तीरंदाजी में मिला गोल्ड
दूसरी तरफ परनीत कौर और कुशल दलाल ने मिश्रित टीम कंपाउंड तीरंदाजी में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता। कुशल दलाल, साहिल जाधव और ऋतिक शर्मा ने मेंस टीम कंपाउंड में सिल्वर मेडल जीता।
टेनिस में वैष्णवी ने रचा इतिहास
टेनिस में, 20 वर्षीय वैष्णवी अदकर ने भी महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचकर ब्रांज मेडल हासिल किया। वह वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बनीं।
बता दें कि 1979 में मेक्सिको सिटी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मेंस एकल में नंदल बल ने सिल्वर मेडल जीत था। ऐसे में अदकर दूसरी पदक विजेता बनीं। इसके अलावा, एंसी सोजन महिलाओं की लंबी कूद में 6.29 मीटर की दूरी के साथ आठवें स्थान पर रहीं।
FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में भारत के मेडल-
- परनीत कौर/कुशल दलाल, गोल्ड, आर्चरी (कंपाउड मिक्स्ड टीम)
- भारतीय टीम, सिल्वर मेडल, आर्चरी (मेंस कंपाउड टीम)
- भारतीय टीम, कांस्य, बैडमिंटन (मिश्रित स्पर्धा)
- वैष्णवी अदकर, कांस्य, टेनिस (महिला एकल)
- भारतीय टीम, कांस्य, आर्चरी (वूमेंस कंपाउड टीम)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।