Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diamond League Final: नीरज चोपड़ा फेकेंगे गोल्डन थ्रो! अविनाश साबले भी फाइनल में पेश करेंगे चुनौती

    Updated: Wed, 11 Sep 2024 09:21 AM (IST)

    राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक 3000 मीटर स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले ब्रुसेल्स में अगले सप्ताह होने वाली डायमंड लीग फाइनल में चुनौती पेश करेंगे। वह स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के साथ इस प्रतियोगिता में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय है। साबले (29 वर्ष) ने 12 खिलाड़ियों के डायमंड लीग फाइनल में पहली बार जगह बनाई है। उनकी स्पर्धा का आयोजन शुक्रवार को होगा।

    Hero Image
    Diamond League Final: नीरज चोपड़ा के बाद डायमंड लीग के फाइनल में पहुंचने वाले भारतीय

    नई दिल्ली, प्रेट्र। Avinash Sable Diamond League Final 2024: राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक 3000 मीटर स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले ब्रुसेल्स में अगले सप्ताह होने वाली डायमंड लीग फाइनल में चुनौती पेश करेंगे। वह स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के साथ इस प्रतियोगिता में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साबले (29 वर्ष) ने 12 खिलाड़ियों के डायमंड लीग फाइनल में पहली बार जगह बनाई है। उनकी स्पर्धा का आयोजन शुक्रवार को होगा जहां सभी 12 प्रतिभागी सीधे फाइनल रेस में भाग लेंगे।

    साबले ने इस सत्र में डायमंड लीग के दो आयोजनों में हिस्सा लिया है और वह तीन अंक के साथ तालिका में 14वें स्थान पर थे। उनसे उच्च रैंकिंग वाले चार खिलाडि़यों के प्रतियोगिता से हटने के बाद उन्होंने फाइनल में जगह बनाई। दो दिवसीय डायमंड लीग फाइनल का आयोजन 13 और 14 सितंबर को होगा। पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचे 13 सितंबर को निर्धारित है जबकि पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता अगले दिन आयोजित की जाएगी।-