Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Denmark Open: कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में हारे, जापान के खिलाड़ी ने दी मात

    ओपनिंग राउंड में 5-2 की बढ़त बनाने के बाद नारोका ने पहले गेम में 13-9 की बढ़त बना ली थी। लक्ष्य सेन से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 15-14 की मामूल बढ़त ली लेकिन जल्दी ही जापनी खिलाड़ी ने तेजी से बढ़त बनानी शुरू कर दी थी।

    By AgencyEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 22 Oct 2022 12:17 PM (IST)
    Hero Image
    डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टुर्नामेंट में हारे लक्ष्य सेन। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) के गोल्ड मेडिलिस्ट लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैटमिंटन टूर्नामेंट (Denmark Open Super 750 Badminton Tournament) में पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जापान के कोडाई नारोका (Kodai Naraoka) से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा है। 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन को शुक्रवार रात एकतरफा मुकाबले में 2018 यूथ ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता नारोका से 17-21, 12-21 से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी पीटााई के अनुसार ओपनिंग राउंड में 5-2 की बढ़त बनाने के बाद नारोका ने पहले में 13-9 की बढ़त बना ली थी। लक्ष्य सेन से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 15-14 की मामूल बढ़त ली, लेकिन जल्दी ही जापनी खिलाड़ी ने तेजी से बढ़त बनानी शुरू कर दी थी।

    2018 में नारोका को हराया था लक्ष्य सेन ने

    दूसरे गेम में सेन के लिए चीजें और भी खराब हो गईं, इसमें नारोका ने 5-1 की बढ़त बना ली और इंटरवेल तक 11-3 से बढ़त बना ली। 13-6 से आगे बढ़ने के बाद नरोका लक्ष्य सेन पर हावी हो गए। हलांकि लक्ष्य सेन ने तीन अंक हासिल किए, लेकिन नारोका ने जल्द ही अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देते हुए वापसी की।

    गौरतलब हो कि दोनों खिलाड़ी तीन बार आमने-सामने हुए खेला हैं, जिसमें जापान ने दो बार जीत हासिल की है। दिलचस्प बात यह है कि 2018 के यूथ ओलंपिक के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने ही नरोका को हराया था, लेकिन शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 21 वर्षीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन पर भारी साबित हुए।

    यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: विक्टोरिया के गवर्नर ने टी20 विश्व कप 2022 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी की

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान से मुकाबले से पहले मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, अश्विन और अक्षर को लेकर संशय बरकरार