128 साल बाद ओलंपिक्स में हो रही क्रिकेट की वापसी, 12 जुलाई से फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले
ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी 128 साल बाद होने जा रही है। लॉस एंजिलिस 2028 गेम्स में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पुरुष और महिला की छह टीमें टी20 क्रिकेट का जलवा बिखेरेंगी। प्रतियोगिता की शुरुआत 12 जुलाई से होगी और मुकाबले पोमोना के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। 20 और 29 जुलाई को मेडल मैच खेले जाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट ओलंपिक्स में 128 साल बाद ऐतिहासिक वापसी को तैयार है। लॉस एंजिलिस 2028 गेम्स में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत 12 जुलाई से होगी।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पुष्टि की है कि पुरुष और महिला टीमें टी20 प्रारूप खेलेंगी और छह टीमें इसमें गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। 20 और 29 जुलाई को पोमोना के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में मेडल मैच खेले जाएंगे।
पोमोना में फेयरग्राउंड्स स्टेडियम लॉस एंजिलिस से करीब 50 किमी की दूरी पर स्थित है। वो गेम्स में क्रिकेट स्थल की भूमिका अदा करेगा। इसका वास्तविक नाम फेयरप्लेक्स है, जो करीब 500 एकड़ में फैला हुआ है।
1922 से वो लॉस एंजिलिस काउंटी फेयर की मेजबानी कर रहा है। इसके अलावा यहां विभिन्न प्रकार के कांसर्ट, ट्रेड शो, खेल स्पर्धाएं और पारंपरिक समारोह होते हैं।
छह टीमें लेंगी हिस्सा
एलए 2028 के आयोजकों ने प्रतियोगिता का कार्यक्रम जारी करते हुए खुलासा किया कि अधिकांश मुकाबले डबल-हेडर देखने को मिलेंगे। पहला मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे (शाम 9:30 बजे भारतीय समयानुसार) और शाम 6:30 (भारतीय समयानुसार अगले दिन सुबह 7 बजे) शुरू होंगे।
आयोजकों ने विशेषकर ध्यान दिलाया कि ओलंपिक्स के दौरान 14 से 21 जुलाई तक क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं होगा। पुरुष और महिला टीमें 15 सदस्यीय होंगी। 90 एथलीट्स से ज्यादा को दाखिला नहीं मिलेगा।
याद दिला दें कि पेरिस में आयोजित 1900 ओलंपिक्स में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था। तब केवल दो टीमों ने हिस्सा लिया था। ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस। तब दोनों के बीच दो दिवसीय मैच खेला गया था, जिसे अब अनाधिकारिक टेस्ट माना जाता है। ग्रेट ब्रिटेन तब विजेता बना था और गोल्ड मेडल जीता था।
क्रिकेट की बढ़ी लोकप्रियता
क्रिकेट को एलए 2028 ओलंपिक्स में इसलिए शामिल किया गया क्योंकि वैश्विक स्तर पर इसकी प्रगति हुई है। 1998 कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष क्रिकेट खेली गई थी जबकि 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट ने डेब्यू किया था।
टी20 प्रारूप तो एशियाई गेम्स का भी हिस्सा रहा है। पुरुष और महिला टूर्नामेंट्स का आयोजन 2010, 2014 और 2023 में किया गया था।
स्क्वाश ओलंपिक में नया खेल
एलए 2028 ओलंपिक्स के लिए आईओसी ने क्रिकेट के अलावा चार अन्य खेलों बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैकरोस (सिक्सेस) और स्क्वाश को शामिल किया है। स्क्वाश एक और नया ओलंपिक खेल है, जिसमें भारतीयों की दिलचस्पी रहने की उम्मीद है। इस इवेंट का आयोजन यूनिवर्सल सिटी में 15 जुलाई से होगा जबकि 23 और 24 जुलाई को मेडल मैच खेले जाएंगे।
क्रिकेट की अमेरिका में प्रगति हुई है, जिसने तीन स्थानों- ग्रैंड प्रैरी, लॉडरहिल और न्यूयॉर्क में 2024 टी20 वर्ल्ड कप के कई मैचों की मेजबानी की। इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज ने की थी, जिसमें अमेरिका ने संयुक्त मेजबान की भूमिका निभाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।