Commonwealth Weightlifting Championship 2025: महक ने रजत, लवप्रीत ने कांस्य पदक जीता
राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की महक शर्मा ने महिलाओं के प्लस 86 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता जबकि लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के प्लस 110 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। युवा तुषार चौधरी ने भी पुरुषों के प्लस 94 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। भारत ने सीनियर वर्ग में कुल 13 पदक अपने नाम किए जिसमें स्वर्ण रजत और कांस्य पदक शामिल हैं।

अहमदाबाद, डिजिटल डेस्क। Commonwealth Weightlighting Championship: भारत की महक शर्मा ने शनिवार को राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप के अंतिम दिन महिलाओं के प्लस 86 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता, जबकि लवप्रीत सिंह को पुरुषों के प्लस 110 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक मिला।
महक ने कुल 253 किग्रा (स्नैच में 110 किग्रा + क्लीन एंड जर्क में 143 किग्रा) भार उठाया। वहीं, समोआ की इयुनियारा सिपाया ने 261 किग्रा (स्नैच में 111 किग्रा + क्लीन एंड जर्क में 150 किग्रा) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
पुरुषों में लवप्रीत कुल 380 किग्रा (स्नैच में 175 किग्रा + क्लीन एंड जर्क में 205 किग्रा) भार उठाकर न्यूजीलैंड के डेविड लिटी (397 किग्रा में 177 किग्रा स्नैच + 220 किग्रा क्लीन एंड जर्क) से पीछे रहे।
युवा पुरुषों के प्लस 94 किग्रा वर्ग में भारत के तुषार चौधरी ने दो पुरुषों के वर्ग में कुल 285 किग्रा (125 किग्रा + 160 किग्रा) भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया। भारत ने सीनियर वर्ग में यहां कुल 13 पदक जीते। जिसमें तीन स्वर्ण, सात रजत और तीन कांस्य पदक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।