Chess Olympiad 2022: शतरंज ओलिंपियाड का हुआ रंगारंग उद्घाटन, पीएम मोदी ने कहा- भारत के लिए 'चेस का पावरहाउस' है तमिलनाडु
Chess Olympiad 2022 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग के जरिये जब जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की ओर बढ़ रहे थे तब रास्ते में संगीतकारों और ताल वादकों के प्रदर्शन के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।

चेन्नई, एजेंसी। पहली बार भारत में हो रहे शतरंज ओलिंपियाड के उद्घाटन समारोह में यहां का नेहरू इंडोर स्टेडियम रोशनी से जगमगाया हुआ रहा। शतरंज ओलिंपियाड के 44वें सत्र के आगाज को देखते हुए चेन्नई के मुख्य इलाके को शानदार तरीके से सजाया गया था। शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि तमिलनाडु का शतरंज से गहरा ऐतिहासिक संबंध है। यही कारण है कि यह भारत के लिए शतरंज का पावरहाउस है। इसने भारत के कई शतरंज ग्रैंडमास्टर तैयार किए हैं। साथ ही कहा कि यहां एकत्रित सभी टीमों और खिलाड़ियों को 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए शुभकामनाएं! मैं घोषणा करता हूं कि अब से 44वें शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत होती है।
10 अगस्त तक होगा ओलिंपियाड का आयोजन
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार स्टेडियम के बाहर रंग-बिरंगी आकर्षक रोशनी के साथ बड़े आकार का शतरंज बोर्ड और इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों के झंडे लगे थे। ओलिंपियाड का आयोजन 10 अगस्त तक होगा। स्टेडियम के मंच पर बड़े शतरंज के खेल में इस्तेमाल होने वाले किंग, क्वीन, रूक, बिशप, नाइट और पांस की बड़ी आकृतियों से सजाया गया था। इस मौके पर विशेष नृत्य-गीत 'वणक्कम चेन्नई, वणक्कम शतरंज' प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर खेलों की मेजबानी करने वाले ऐतिहासिक बंदरगाह शहर मामल्लापुरम में की रेत-मूर्तिकला के विषय पर एक आडियो विजुअल का प्रदर्शन हुआ।
उद्घाटन में भरतनाट्यम का किया गया प्रदर्शन
इस मौके पर वाद्य यंत्रों से निकले 'जय हो' के धुन और 'वंदे मातरम' के गायन में वहां मौजूद लोगों में जोश भर दिया। भारतीय शास्त्रीय नृत्य के सभी आठ रूपों, कथक, ओडिसी, कुचुपुड़ी, कथककली, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी, सत्ति्रया और भरतनाट्यम का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर फिडे (शतरंज की वैश्विक संचालक) गाना बजाया गया और प्रतिभागियों ने शपथ ली। स्टार अभिनेता रजनीकांत उन स्टार आमंत्रितों में शामिल थे जो उपस्थित थे।

पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग के जरिये जब जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की ओर बढ़ रहे थे तब रास्ते में संगीतकारों और ताल वादकों के प्रदर्शन के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मोदी ने शतरंज की बिसात की डिजाइन वाली बार्डर वाला पटका पहन रखा था। भाजपा की तमिलनाडु इकाई की कला और संस्कृति शाखा ने मोदी के स्वागत के लिए संगीत और पारंपरिक नृत्य का आयोजन किया। उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में सैंड आर्टिस्ट (रेत शिल्पकार) सरवम पटेल ने प्राचीन मामल्लापुरम बंदरगाह मंदिर, शतरंज के खेल और मेजबान देश भारत से जुड़ी कलाकृति बनाकर अपने कौशल से लोगों का दिल जीत लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।