चेस खिलाड़ी से लेकर स्पेस साइंटिस्ट तक... महिला दिवस पर इन महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट
विमेंस डे पर भारत में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी खास पहचान बना चुकी महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया हैंडल संभाला। इनमें भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर वैशाली और साइंटिस्ट एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी शामिल रहीं। इन सभी तीनों महिलाओं ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया हैंडल से अपने दिल की बात कही। सभी ने कहा कि वह देश का प्रतिनिधित्व करने से रोमांचित हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की जानी मानी महिलाओं ने पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट संभाला। इसमें भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू और साइंटिस्ट एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी शामिल रहीं। शनिवार को इन महिलाओं ने पीएम मोदी के एक्स हैंडल की जिम्मेदारी संभाली।
यह पीएम के उस वादे का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विमेंस डे पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट को उन महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं। वैशाली ने पीएम के 'एक्स' हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा कि वह इस मौके से रोमांचित हैं और देश का प्रतिनिधिनित्व करने पर गर्व महसूस कर रही हैं।
Vanakkam!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
I am @chessvaishali and I am thrilled to be taking over our PM Thiru @narendramodi Ji’s social media properties and that too on #WomensDay. As many of you would know, I play chess and I feel very proud to be representing our beloved country in many tournaments. pic.twitter.com/LlYTmqE2MQ
वैशाली ने लिखा यह संदेश
पीएम के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करते हुए वैशाली ने लिखा, "वणक्कम! मैं वैशाली हूं और मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं हमारे पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया हैंडल को संभाल रही हूं, वो भी महिला दिवस पर। जैसा कि आप में से कई लोग जानते हैं, मैं शतरंज खेलती हूं और मुझे अपने प्यारे देश का कई टूर्नामेंट्स में प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है।
साइंटिस्ट एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी का खास संदेश
ओडिशा की रहने वाली एलिना मिश्रा और सोनी ने भी अपने संदेश साझा किए। दोनों ने कहा कि भारत विज्ञान के लिए "सबसे जीवंत स्थान" है, और उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं से इसे अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने अपील की कि भारतीय महिलाओं में प्रतिभा है और भारत के पास सही मंच है, इसका लाभ उठाएं।
Space technology, nuclear technology and women empowerment…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
We are Elina Mishra, a nuclear scientist and Shilpi Soni, a space scientist and we are thrilled to be helming the PM’s social media properties on #WomensDay.
Our message- India is the most vibrant place for science… pic.twitter.com/G2Qi0j0LKS
उन्होंने लिखा, हम दोनों, एलिना और शिल्पी अपने-अपने क्षेत्रों में अवसरों की व्यापक सीरीज को खुलते हुए देख रहे हैं। यह अकल्पनीय था कि परमाणु प्रौद्योगिकी जैसा क्षेत्र भारत में महिलाओं के लिए इतने सारे अवसर प्रदान करेगा। इसी तरह, अंतरिक्ष की दुनिया में महिलाओं और निजी क्षेत्र की बढ़ती भागीदारी भारत को नवाचार और विकास के लिए सबसे अधिक आकर्षक स्थान बनाती है! भारतीय महिलाओं में निश्चित रूप से प्रतिभा है और भारत के पास निश्चित रूप से सही मंच है।
यह भी पढ़ें- PM Modi Birthday: पीएम मोदी को खेल से है अथाह प्रेम, हमेशा बढ़ाया है भारतीय खिलाड़ियों का हौसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।