Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेस खिलाड़ी से लेकर स्पेस साइंटिस्ट तक... महिला दिवस पर इन महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट

    विमेंस डे पर भारत में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी खास पहचान बना चुकी महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया हैंडल संभाला। इनमें भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर वैशाली और साइंटिस्ट एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी शामिल रहीं। इन सभी तीनों महिलाओं ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया हैंडल से अपने दिल की बात कही। सभी ने कहा कि वह देश का प्रतिनिधित्व करने से रोमांचित हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 08 Mar 2025 11:32 AM (IST)
    Hero Image
    तीन महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की जानी मानी महिलाओं ने पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट संभाला। इसमें भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू और साइंटिस्ट एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी शामिल रहीं। शनिवार को इन महिलाओं ने पीएम मोदी के एक्स हैंडल की जिम्मेदारी संभाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पीएम के उस वादे का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विमेंस डे पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट को उन महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं। वैशाली ने पीएम के 'एक्स' हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा कि वह इस मौके से रोमांचित हैं और देश का प्रतिनिधिनित्व करने पर गर्व महसूस कर रही हैं।

    वैशाली ने लिखा यह संदेश

    पीएम के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करते हुए वैशाली ने लिखा, "वणक्कम! मैं वैशाली हूं और मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं हमारे पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया हैंडल को संभाल रही हूं, वो भी महिला दिवस पर। जैसा कि आप में से कई लोग जानते हैं, मैं शतरंज खेलती हूं और मुझे अपने प्यारे देश का कई टूर्नामेंट्स में प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है।

    साइंटिस्ट एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी का खास संदेश

    ओडिशा की रहने वाली एलिना मिश्रा और सोनी ने भी अपने संदेश साझा किए। दोनों ने कहा कि भारत विज्ञान के लिए "सबसे जीवंत स्थान" है, और उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं से इसे अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने अपील की कि भारतीय महिलाओं में प्रतिभा है और भारत के पास सही मंच है, इसका लाभ उठाएं।

    उन्होंने लिखा, हम दोनों, एलिना और शिल्पी अपने-अपने क्षेत्रों में अवसरों की व्यापक सीरीज को खुलते हुए देख रहे हैं। यह अकल्पनीय था कि परमाणु प्रौद्योगिकी जैसा क्षेत्र भारत में महिलाओं के लिए इतने सारे अवसर प्रदान करेगा। इसी तरह, अंतरिक्ष की दुनिया में महिलाओं और निजी क्षेत्र की बढ़ती भागीदारी भारत को नवाचार और विकास के लिए सबसे अधिक आकर्षक स्थान बनाती है! भारतीय महिलाओं में निश्चित रूप से प्रतिभा है और भारत के पास निश्चित रूप से सही मंच है।

    यह भी पढ़ें- PM Modi Birthday: पीएम मोदी को खेल से है अथाह प्रेम, हमेशा बढ़ाया है भारतीय खिलाड़ियों का हौसला