Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेल्सी की क्लब विश्व कप के सेमीफाइनल में एंट्री, यूरो चैंपियनशिप में जर्मनी में पौलेंड को हराया

    क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को ब्रिटेन के क्ल्ब चेल्सी ने ब्राजील के क्लब पाल्मेरास को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। चेल्सी के मालो गुस्टो के 83वें मिनट में लगाए गए शॉट पर आत्मघाती गोल की बदौलत टीम ने यह जीत दर्ज की। मैच के 16वें मिनट में 23 वर्षीय कोल पामर टूर्नामेंट में अपना पहला गोल कर चेल्सी को बढ़त दिलाई।

    By Digital Desk Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 06 Jul 2025 10:58 AM (IST)
    Hero Image
    पाल्मेरास को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इमेज- एक्‍स

     डेल्फिया, एपी : क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को ब्रिटेन के क्ल्ब चेल्सी ने ब्राजील के क्लब पाल्मेरास को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। चेल्सी के मालो गुस्टो के 83वें मिनट में लगाए गए शॉट पर आत्मघाती गोल की बदौलत टीम ने यह जीत दर्ज की। मैच के 16वें मिनट में 23 वर्षीय कोल पामर टूर्नामेंट में अपना पहला गोल कर चेल्सी को बढ़त दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाल्मेरास के 18 वर्षीय एस्टेवाओ ने 53वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद शॉर्ट कॉर्नर किक पर गुस्टो का शॉट पाल्मेरास के डिफेंडर अगस्टिन गिया और गोलकीपर वेवर्टन से टकराकर गोल में चला गया, जो मैच में निर्णायक साबित हुआ। फीफा ने इसे वेवर्टन का आत्मघाती गोल करार दिया। चेल्सी की जीत के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल पहुंची चार टीमों में से तीन यूरोप और एक ब्राजील की है।

    मैच में चेल्सी के फारवर्ड लियाम डेलाप और डिफेंडर लेवी कोलविल को टूर्नामेंट का दूसरा पीला कार्ड मिला, इसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को सेमीफाइनल के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। सेमीफाइनल में चेल्सी क्लब मंगलवार को ईस्ट रदरफोर्ड, न्यू जर्सी में फ्लूमिनेंस का सामना करेगा। फ्लूमिनेंस ने भी शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले क्वार्टरफाइनल में स्थानापन्न खिलाड़ी हरक्यूलिस के 70वें मिनट के गोल की बदौलत अल हिलाल को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

    यूरो चैंपियनशिप में जर्मनी में पौलेंड को हराया

    यूरो महिला चैंपियनशिप फुटबाल टूर्नामेंट में जर्मनी ने अपने पहले मैच में पोलैंड को 2-0 से हराया। जर्मनी के लिए ब्रांड 52वें मिनट में दो डिफेंडरों के बीच से निकलकर शानदार शाट लगाते हुए गोल किया। वहीं विंगर ने 66वें मिनट में हेडर के साथ ली शूलर के लिए क्रास भेजते हुए गोल कराया। हालांकि मैच में जर्मनी की कप्तान गिउलिया ग्विन को घुटने में गंभीर चोट आई है। इससे जर्मनी के कोच ने इसे एक महंगी जीत करार दिया।

    जोटा के अंतिम संस्कार में पहुंचे पुर्तगाली खिलाड़ी

    स्पेन में गुरुवार को कार हादसे में मारे गए लिवरपूल के फारवर्ड खिलाड़ी डिओगो जोटा और उनके भाई शनिवार को पुर्तगाल में अंतिम संस्कार किया गया। इसमें दिवंगतों का परिवार और पुर्तगाल, लिवरपूल टीम के खिलाड़ी शामिल हुए।

    लिवरपूल के कप्तान वर्जिल वान, लिवरपूल के साथी एंड्रयू रॉबर्टसन ने जोटा और उनके भाई को उनके जर्सी नंबर 20 और 30 की फूलों की फुटबॉल शर्ट के साथ श्रद्धांजलि दी। वहीं क्लब विश्व कप में भी फ्लूमिनेंस और अल हिलाल के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले दिवंगतों को खिलाड़ियों व दर्शकों ने एक मिनट का मौन रखाकर श्रद्धांजलि दी।