हरियाणा के लाल ने किया कमाल, गर्व से चौड़ा हुआ पिता का सीना, नीरज की ऐतिहासिक जीत पर जश्न में डूबा पूरा पानीपत
नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं। नीरज की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न उनके गांव पानीपत में जमकर मनाया जा रहा है। भारतीय एथलीट के पिता ने बेटे के स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने पर पूरे देशवासियों को बधाई दी है। नीरज ने फाइनल में 88.17 मीटर का थ्रो फेंकते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। नीरज चोपड़ा ने पूरे देश को झूमने का एक और सुनहरा अवसर प्रदान किया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। नीरज यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले एथलीट भी बन गए हैं। फाइनल मुकाबले में नीरज ने 88.17 मीटर का थ्रो फेंकते हुए इतिहास रचा। नीरज की ऐतिहासिक जीत के बाद उनके गांव पानीपत में जमकर जश्न शुरू हो गया है।
नीरज ने रचा इतिहास
नीरज चोपड़ा के लिए फाइनल मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका प्रयास फाउल रहा। हालांकि, इसके बाद दूसरे प्रयस में हरियाणा के लाल ने अपना कमाल दिखाते हुए जैवलिन को 88.17 मीटर दूर फेंका और नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली। तीसरे प्रयास में नीरज ने 86.33 मीटर दूर थ्रो फेंका, तो चौथे अटेम्पट में भारतीय एथलीट ने भाला को 84.64 मीटर दूर थ्रो किया। हालांकि, नीरज के हाथ से छूटा उनका दूसरा थ्रो ही भारत के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ और वह गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने में सफल रहे।
#WATCH | Panipat, Haryana: Neeraj Chopra's father and family members celebrate after the athlete wins India's first gold medal at the World Athletics Championship in Budapest.
(Earlier visuals) pic.twitter.com/wFjX88tpxn
— ANI (@ANI) August 27, 2023
पानीपत में शुरू हुए सेलिब्रेशन
हरियाणा के लाल की इस ऐतिहासिक जीत के बाद उनके गांव पानीपत में जमकर जश्न शुरू हो चुका है। पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है, तो गांव के लोग पूरे परिवार को मिठाईयां खिला रहे हैं। इसके साथ ही नीरज के घर में जमकर ढोल-नगाड़े भी बज रहे हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है। नीरज के गोल्ड मेडल जीतने पर उनके पिता ने पूरे देशवासियों को बधाई भी दी है और उनका कहना है कि वह अपने लाल के भारत लौटने के बाद जमकर सेलिब्रेशन मनाएंगे।
#WATCH | Panipat, Haryana: "This is a very proud moment for our country as we got a gold medal in the World Championship as well. We will celebrate once Neeraj comes back to India," says Neeraj Chopra's father Satish Kumar after Neeraj wins India's first gold medal at the World… pic.twitter.com/ALVRuozzns
— ANI (@ANI) August 27, 2023
पाकिस्तान से मिली कड़ी टक्कर
नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम से कड़ी टक्कर मिली। अरशद ने अपने तीसरे प्रयास में 87.82 मीटर का थ्रो फेंकते हुए एकबार को भारतीय फैन्स की सांसें अटका दी थीं, लेकिन वह नीरज के 88.17 मीटर के थ्रो को पार नहीं कर सके।
क्वालिफिकेशन राउंड में एक थ्रो से किया था कमाल
वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन उम्दा रहा था। नीरज ने पहले ही प्रयास में जैवलिन को 88.77 मीटर दूर फेंकते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। वहीं, इसी थ्रो के दम पर नीरज ने साल 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया था। पेरिस ओलंपिक में सीट बुक करने के लिए क्वालिफिकेशन मार्क 85.50 मीटर था, जिसको नीरज ने आसानी से पार कर लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।