Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Carrom Board खेलकर बच्चों को सिखाएं गणित और अपने लक्ष्य को हासिल करना

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2020 12:05 PM (IST)

    कैरम एक ऐसा ही खेल है जिसमें बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिला है साथ ही छोटे बच्चे इससे गणित का अभ्यास भी कर सकते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Carrom Board खेलकर बच्चों को सिखाएं गणित और अपने लक्ष्य को हासिल करना

    नई दिल्ली, जेएनएन। लॉकडाउन में घर पर बोर होने या बैठे बैठे टीवी देखने के बेहतर होगा एक ऐसे खेल में अपना और बच्चों का ध्यान लगाना जिससे अपने कई फायदे हो सकते हैं। कैरम एक ऐसा ही खेल है जिसमें बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिला है साथ ही छोटे बच्चे इससे गणित का अभ्यास भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैरम में एक ऐसा खेल है जो ना सिर्फ आपको मनोरंजन करता है बल्कि बच्चों को लक्ष्य पर ध्यान क्रेंदित कर उसे हासिल करने की कला भी सिखाता है। कैरम बच्चों को जीतने के लिए संयम और किसी एक तरफ पूरी निष्ठा से शांतचित होकर ध्यान लगाने की शिक्षा देता है।

    सीखें ध्यान केंद्रित करने की कला

    कैरम बोर्ड खेलने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी एक चीज पर ध्यान लगाकर उसे लक्ष्य बनाते हुए हासिल करने की कला सीखते हैं। किसी एक गोटी को उसके पॉकेट (चारों किनारे में बने छेद) में पहुंचाने से पहले उसपर स्ट्राइकर से सटीक निशाना साधना होता है और फिर पूरा ध्यान उसतरफ लगातर शांत होकर उसे अंगुलियों से इस संयमित रफ्तार से भेजना होता है ताकि वो गोटी पॉकेट हो जाए और दूसरी गोटियों को भटकाए भी नहीं।

    कैरम सिखाएगा बच्चों को गणित

    इस खेल में हर तीन तरह की गोटियां होती है जिसे हासिल करने पर अंक निर्धारित होते हैं। काली गोटी के लिए खिलाड़ी को 10, सफेद के लिए 20 जबकि लाल यानी रानी को पॉकेट में डालने के लिए पूरे 50 अंक मिलते हैं। ऐसे में छोटे बच्चों को हम हर एक गोटी हासिल करने पर अंक जोड़ना सिखाते हैं। 10 और 20 को जोड़ना आसान भी होता है लिहाजा बच्चे खेल खेल में गणित का अहम पाठ पढ़ लेते हैं।

    खेल के नियम :

    कैरमबोर्ड के खेल में कुल 19 गोटियां होती हैं। लाल रंग की गोटी को रानी कहते हैं जबकि 9 सफेद और 9 काले रंग की गोटी होती है। एक स्ट्राइकर होता है जिसकी सहायता से गोटियों को पॉकेट में डालते हैं। जैसा की हमने उपर बताया काले के दस, सफेद के बीस और लाल के पचास अंक होते हैं।

    यह खेल चार खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है। चारों दिशा में एक रेखा होती है इसी के अंदर स्ट्राइकर रखकर गोटी पर निशाना साधकर उसे पॉकेट करना होता है। दूसरे की रेखा को छूने पर फाउल माना जाता है। एक बार में खिलाड़ी को एक मौका मिलता है और गोटी के पॉकेट में जाने पर दोबारा चाल मिलती है।