US Open 2025: कार्लोस अलकराज का चला जादू, नोवाक जोकोविक ने दिखाया जज्बा
कार्लोस अलकराज ने अपने अपने पीठ के पीछे से लगाए गए जादुई शाट्स से फ्रांस के आर्थर रिंडरनेक को मात देकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया तो दूसरी ओर 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविक ने गर्दन के दर्द को नजरअंदाज करते हुए चौथे दौर में जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ पर सीधी सेटों में हराकर दिखा दिया कि जज्बा उम्र और तकलीफ से बड़ा होता है।

न्यूयार्क, एपी : यूएस ओपन के चौथे दौर में दर्शकों को टेनिस का असली रोमांच देखने को मिला। एक ओर स्पेन के युवा स्टार कार्लोस अलकराज ने अपने अपने पीठ के पीछे से लगाए गए जादुई शाट्स से फ्रांस के आर्थर रिंडरनेक को मात देकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया।
दूसरी ओर 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविक ने गर्दन के दर्द को नजरअंदाज करते हुए चौथे दौर में जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ पर सीधी सेटों में हराकर दिखा दिया कि जज्बा उम्र और तकलीफ से बड़ा होता है।
अलकराज ने जीता दिल
दूसरी वरीयता प्राप्त अलकराज ने रिंडरनेक को 7-6 (3), 6-3, 6-4 से हराया। मैच का सबसे बड़ा आकर्षण पहला सेट था, जिसमें इस स्पेनिश स्टार ने पीछे से रैकेट घुमाकर प्वाइंट जीता। इस अद्भुत शाट पर दर्शक झूम उठे और रिंडरनेक भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए। इसके बाद भी उन्होंने कई शानदार स्ट्रोक्स खेलकर दर्शकों का दिल जीता।
22 साल और तीन महीने की उम्र में अलकराज ओपन युग में सबसे कम उम्र में 13 ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए। वह पूर्व जर्मन दिग्गज बोरिस बेकर से लगभग छह महीने छोटे हैं, जिन्होंने यह मुकाम इतनी ही उम्र में हासिल किया था।
2022 के यूएस ओपन चैंपियन अलकराज ने इस साल चारों ग्रैंडस्लैम में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया है। उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन में जोकोविक से हार मिली, तो जून में फ्रेंच ओपन जीता और जुलाई में विंबलडन के फाइनल में जानिक सिनर से पराजित हुए। उनका अगला मुकाबला चेक गणराज्य के 23 वर्षीय जीरी लेहेका से होगा, जिन्होंने एड्रियन मानारिनो को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
रिकॉर्ड 64वीं बार अंतिम आठ में पहुंचे नोवाक
38 वर्षीय जोकोविक का चौथे दौर का मैच देखने वालों के लिए चिंता और राहत दोनों लेकर आया। उन्होंने स्ट्रफ को 6-3, 6-3, 6-2 से हराकर ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में रिकॉर्ड 64वीं बार जगह बनाई। लेकिन मैच के दौरान उनकी गर्दन और कंधे में तकलीफ दिखाई दी।
दूसरे सेट की शुरुआत में एक प्वाइंट जीतने के तुरंत बाद उन्होंने गर्दन पकड़कर स्ट्रेचिंग शुरू की। थोड़ी देर के लिए वे लय से भटके और लगातार दो गेम गंवाए। लेकिन जल्द ही उन्होंने वापसी की और मैच पर पूरी तरह नियंत्रण स्थापित कर लिया। खेल के बीच-बीच में फिजियोथेरेपिस्ट ने उनकी गर्दन और कंधे की मालिश भी की।
इससे पहले भी यह सर्बियाई खिलाड़ी टूर्नामेंट में चोट की समस्या रही है। पहले दौर में उन्हें पैरों के छालों से जूझना पड़ा था, जबकि तीसरे दौर में पीठ में परेशानी के कारण उन्हें मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा। इसके बावजूद उनका खेल प्रभावित नहीं हुआ और उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि अनुभव और जुझारूपन से मुश्किलों पर काबू पाया जा सकता है।
क्वार्टर फाइनल में जोकोविक का सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा। फ्रिट्ज ने चेक खिलाड़ी टोमस माचाक को 6-4, 6-3, 6-3 से हराया। जोकोविक अब तक फ्रिट्ज के विरुद्ध खेले सभी 10 मैच जीत चुके हैं। हालांकि फ्रिट्ज का मानना है कि अब उनका खेल पहले से बेहतर है और वे शीर्ष वरीय खिलाडि़यों को चुनौती देने की स्थिति में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।