Badminton Asia Team Championship: पिता ने स्केटिंग छुड़वाकर रैकेट पकड़ाया, Anmol Kharb बन गईं देश की बैडमिंटन सनसनी
मलेशिया के शाह आलम में देश को बैड¨मटन एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली हरियाणा की 17 वर्षीय शटलर अनमोल खरब देश की नई बैडमिंटन सनसनी बन गई हैं। यद्यपि घर-परिवार और स्थानीय प्रशिक्षकों को छोड़ किसी को नहीं पता कि बचपन में अनमोल खरब सेक्टर-15 में रिंक पर रोलर स्केटिंग किया करती थीं।
सुशील भाटिया, फरीदाबाद। मलेशिया के शाह आलम में देश को बैड¨मटन एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली हरियाणा की 17 वर्षीय शटलर अनमोल खरब देश की नई बैडमिंटन सनसनी बन गई हैं। यद्यपि, घर-परिवार और स्थानीय प्रशिक्षकों को छोड़ किसी को नहीं पता कि बचपन में अनमोल खरब सेक्टर-15 में रिंक पर रोलर स्केटिंग करती थीं।
अंडर-छह में स्केटिंग में स्टेट चैंपियन भी बनीं, पर साथ स्केटिंग करते भाई को चोट लगने पर पिता देवेंद्र खरब ने स्केटिंग छुड़वा हाथ में रैकेट थमा दिया और केएल मेहता स्पोर्ट्स अकादमी में मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियन संजय सपरा के हवाले कर दिया। स्केटिंग रिंक की तरह बैडमिंटन कोर्ट पर भी अनमोल ने उतनी ही फुर्तीले अंदाज में अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया और एक के बाद एक सीढ़ी चढ़ते हुए आज बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमक बिखेरने में सफल हो गईं।
वरिष्ठ खिलाड़ी संजय सपरा जो जिला बैड¨मटन संघ के सचिव भी हैं के अनुसार अनमोल मात्र आठ वर्ष की थीं जब उनके पिता स्पोर्ट्स अकादमी में लेकर आए थे। देवेंद्र खरब स्वयं भी शौकिया तौर पर बैडमिंटन खेलते थे और बेटी के फुर्तीलेपन को सफलता में बदलने की उनमें गजब की चाह थी। इसीलिए सुबह 10 से 12 बजे तक अभ्यास, फिर लंच में दो घंटे का आराम, बीच के सत्र में पढ़ाई और फिर शाम को बेटी को लेकर पांच बजे अकादमी पहुंच जाना, जहां अकादमी के प्रशिक्षकों के सान्निध्य में कड़ा अभ्यास प्रतिदिन की दिनचर्या थी।
अनमोल 2018 में अंडर-13 की जिला चैंपियन बनीं और फिर उसी वर्ष स्टेट चैंपियन बनीं।इससे प्रोत्साहित होकर अनमोल आगे बढ़ती चली गईं। बीच में कोरोना आपदा के चलते टूर्नामेंट नहीं हुए पर अनमोल ने अभ्यास नहीं छोड़ा। मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी में इंडोनेशियाई कोच मोहम्मद रज्जाक से गुर सीख अपने खेल को निखारा। वर्ष 2022 में अनमोल ने अंडर-17 की स्टेट चैंपियनशिप का खिताब जीता और फिर इसी आयु वर्ग की नेशनल चैंपियनशिप जीत कर थाइलैंड में 29 नवंबर से चार दिसंबर-2022 तक आयोजित एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनिशप अंडर-17 में भारतीय टीम में जगह बनाई थीं।
इसके बाद अनमोल ने नोएडा में कोच कुसुम से खेल की बारीकियां सीखनी शुरू की। गत वर्ष यानी 2023 अनमोल के खेल करियर का स्वर्णिम वर्ष रहा, जब एक ही वर्ष में पहले अंडर-17, फिर अंडर-19 और उसके बाद सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का बड़ा खिताब जीत कर एक दम से बैडमिंटन के राष्ट्रीय फलक पर चमक उठीं। यही नहीं इसी वर्ष अनमोल ने जालंधर में आयोजित नार्थ जोन सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का व्यक्तिगत खिताब भी जीता। बेहद प्रतिभावान बालिका खरब के इस बेहद अनमोल खेल ने उसे मलेशिया में रविवार को ही संपन्न एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह दिलाई और बाकी सब खेल प्रेमियों के सामने है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।