Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एज फ्रॉड मामले में बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन को झटका, कर्नाटक कोर्ट ने नहीं सुनी फरियाद, जेल जाने का मंडराया संकट

    बीते कुछ सालों से अपने खेल से लगातार कमाल करने वाले भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन की मुसीबतें बढ़ गई हैं। उम्र संबंधी धोखाधड़ी के मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने उनकी रिव्यू पीटिशन को खारिज कर दिया है। इसी के साथ लक्ष्य उनके परिवार और उनके कोच विमल कुमार के खिलाफ जांज का रास्ता भी साफ हो गया है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 25 Feb 2025 03:45 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन की बढ़ी मुश्किलें

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन के उभरत हुए सितारे लक्ष्य सेन को करारा झटका लगा है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने उनकी उम में गड़बड़ी करने के आरोपों के खिलाफ दायर याजिका को खारिज कर दिया है। ये मामला 2022 का है जब लक्ष्य, उनके पिता, उनके परिवार और कोच विमल कुमार पर बर्थ सर्टिफिकेट से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य सेन और उनके परिवार ने कर्नाटक हाई कोर्ट अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ पुर्नविचार याजिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि आगे की जांच की जाए इसके लिए पर्याप्त प्रथम दृष्टय सबूत हैं। इसी के साथ 23 साल के लक्ष्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता भी साफ हो गया है।

    ये है पूरा मामला

    ये विवाद तब पैदा हुआ था जब लक्ष्य सेन, उनके भाई चिराग सेन, पिता धीरेंद्र सेन, मां निर्मला सेन के साथ उनके कोच विमल कुमार के खिलाफ एक आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया था। ये शिकायत नागराज एमजी ने की थी। एमजी के मुताबिक दोनों भाइयों ने अपने आप को ढाई साल छोटा दिखाने के लिए उम्र संबंधी दस्तावेजों में बदलाव किए हैं। इसके कारण वह जूनियर टूर्नामेंट्स में ज्यादा दिनों तक आसानी से खेल सके थे।

    शिकायत दर्ज होने के बाद मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दिए थे दिसंबर 2022 में इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। वहीं सेन के परिवार के मुताबित, ये लक्ष्य की छवि को धूमिल करने की प्रयास है।

    लक्ष्य ने किया कमाल

    इस दौरान लक्ष्य ने इंटरनेशनल स्तर पर जमकर नाम कमाया। बीते कुछ सालों में उन्होंने बताया है कि वह इंटरनेशनल स्तर पर दमदार खेल दिखा मेडल जीतने के लायक हैं। लक्ष्य ने साल 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेंस सिंगल्स ने कांस्य पदक अपने नाम किया था। थॉमस कप में वह गोल्ड मेडल जीतन वाली भारतीय की पुरुष टीम का हिस्सा थे। कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में उन्होंने टीम मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर और मेंस सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता था। लक्ष्य पेरिस ओलंपिक-2024 में कांस्य पदक जीतने से चूक गए थे।