Asian Games 2023: सुतीर्था और अहिका मुखर्जी ने रचा इतिहास, भारत ने महिला डबल्स इवेंट में पहली बार जीता मेडल
सुतीर्था और अहिका मुखर्जी ने सोमवार को टेबल टेनिस के महिला डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने एशियन गेम्स में पहली बार टेबल टेनिस के महिला डबल्स इवेंट में मेडल जीता। सुतीर्था और अहिका को महिला डबल्स के सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरियाई जोड़ी के हाथों शिकस्त सहनी पड़ी। भारतीय जोड़ी 3-4 के अंतर से मैच हारी।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम की टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी की एशियन गेम्स में महिला डबल्स इवेंट में शानदार यात्रा का सोमवार को अंत हुआ जहां उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
भारतीय जोड़ी ने इतिहास रचा। यह पहला मौका है, जब एशियन गेम्स में भारत ने टेबल टेनिस के महिला डबल्स इवेंट में मेडल जीता। सुतीर्था/अहिका की जोड़ी को सोमवार को नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक के हाथों कड़े मुकाबले में 3-4 की शिकस्त मिली। यह मुकाबला करीब एक घंटे तक चला।
क्या रहा स्कोर
भारत को नॉर्थ कोरिया के हाथों संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-7, 8-11, 11-7, 8-11, 9-11, 11-5 और 2-11 से शिकस्त सहनी पड़ी। निर्णायक सातवें मुकाबले में नॉर्थ कोरियाई जोड़ी के सामने भारतीय जोड़ी पूरी तरह फीकी नजर आई। इसके अलावा भारत ने नॉर्थ कोरियाई जोड़ी को कड़ी टक्कर दी।
क्वार्टर फाइनल मुकाबला बना यादगार
भारतीय जोड़ी के एशियन गेम्स 2023 अभियान की सबसे अहम बात रही क्वार्टर फाइनल में चीन को मात देना। सुतीर्था और अहिका ने क्वार्टर फाइनल में चीन की चेन मेंग और यिदी वांग को मात देकर थी। भारतीय टेबल टेनिस फैंस के लिहाज से यह जीत काफी शानदार रही।
जीता एक मेडल
सुतीर्था-अहिका के ब्रॉन्ज मेडल के साथ एशियन गेम्स 2023 में भारत के टेबल टेनिस अभियान का अंत हुआ। भारत ने हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में टेबल टेनिस में एकमात्र मेडल जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।