Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायमंड लीग में दौड़ पूरी नहीं कर पाए अविनाश साबले

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 05:13 PM (IST)

    भारत के अनुभवी और ओलंपियन धावक अविनाश साबले मोनाको डायमंड लीग में अपनी 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा पूरी नहीं कर सके। दौड़ की शुरुआत में ही गिरने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा जिससे उनके टॉप-5 में आने की उम्मीदों को झटका लगा। साबले जो इस स्पर्धा में भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक भी हैं। उन्हें इस रेस में मजबूत प्रदर्शन का दावेदार माना जा रहा था।

    Hero Image
    डायमंड लीग में दौड़ पूरी नहीं कर पाए अविनाश साबले

    मोनाको, प्रेट्र: भारत के अनुभवी स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले गिरने के कारण मोनाको डायमंड लीग में दौड़ पूरी नहीं कर सके, लेकिन तेजी से उभरते धावक अनिमेष कुजूर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रगति जारी रखते हुए अंडर-23 की 200 मीटर स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओलंपियन और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक साबले को अपनी पसंदीदा 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में शीर्ष पांच में जगह बनाने की उम्मीद थी, लेकिन शुक्रवार की रात को वह दौड़ के शुरू में ही गिर गए।

    इसके बाद वह असहज महसूस करने लगे। मौजूदा एशियाई चैंपियन साबले लंगड़ाते हुए ट्रैक से बाहर चले गए और उनकी चोट की गंभीरता अभी तक ज्ञात नहीं है।

    यह 30 वर्षीय खिलाड़ी सितंबर में टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है, लेकिन इस वर्ष वह अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह पिछले दो डायमंड लीग मुकाबलों में 13वें और आठवें स्थान पर रहे हैं।

    मोरक्को के सौफियान एल बक्काली ने 8:01.18 सेकंड के समय के साथ दौड़ जीती, जबकि जापान के रयुजी मिउरा 8:03.43 सेकंड के समय के साथ 19 धावकों में दूसरे और कीनिया के एडमंड सेरिम 8:04.00 सेकंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

    वहीं, कुजूर ने अंडर-23 की 200 मीटर स्पर्धा में 20.55 सेकंड का समय लेकर चौथा स्थान हासिल किया। छत्तीसगढ़ के रहने वाले इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने शुरू से लेकर आखिर तक चुनौती पेश की। कुजूर के नाम 200 मीटर दौड़ में 20.32 सेकंड का समय का भारतीय राष्ट्रीय रिकार्ड है।

    comedy show banner
    comedy show banner