Asian Games 2023: रामकुमार और साकेत ने पुरुष डबल्स में पदक पक्का किया
रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी की जोड़ी ने पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाकर बुधवार को टेनिस प्रतियोगिता में भारत का एक पदक पक्का किया। रामनाथन और मयनेनी की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में चीन के झिझेन झांग और यिबिंग वू को 6-1 7-6(8) से पराजित किया। सेमीफाइनल में पहुंचने का मतलब है कि भारत में कम से कम कांस्य पदक पक्का कर दिया है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी की जोड़ी ने पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाकर बुधवार को टेनिस प्रतियोगिता में भारत का एक पदक पक्का किया। रामनाथन और मयनेनी की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में चीन के झिझेन झांग और यिबिंग वू को 6-1, 7-6(8) से पराजित किया। सेमीफाइनल में पहुंचने का मतलब है कि भारत में कम से कम कांस्य पदक पक्का कर दिया है।
इस बीच युकी भांबरी और रैना की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के फ्रांसिस केसी अलकेंटारा और एलेक्स एला से 4-6, 6-4, 8-10 से हारकर बाहर हो गईं। अनुभवी रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार रुतुजा भोसले मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने अयानो शिमिजु और शिनजी हजावा की 13वीं वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।