Asian Games 2023 Day 4 Highlights: शूटिंग में भारत की झोली में आए कुल 7 मेडल, नौकायन में हाथ लगी सफलता, टेनिस में भी पक्का हुआ पदक
चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के चौथे दिन कई स्पर्धाएं होनी हैं, जिसमें भारत को मेडल की उम्मीद है। भारतीय दल ने मौजूदा एशियन गेम्स के शुरुआती चौथे दिन 5 गोल्ड सहित कुल 22 मेडल जीते हैं। भारत एशियन गेम्स की अंक तालिका में इस समय छठे स्थान पर काबिज है। भारतीय एथलीट्स की कोशिश ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाने पर होगी।

Asian Games 2023 Highlights: एशियन गेम्स 2023 के चौथे दिन भारतीय शूटर्स का जलवा रहा। भारतीय निशानेबाजों ने कुल सात मेडल को अपने नाम किया। वहीं, नौकायन में भी विष्णु ने देश को एक और ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। निकहत जरीन ने क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया है। वहीं, टेनिस और वुशू में भी मेडल आना पक्का हो चुका है। भारत अब तक 5 गोल्ड मेडल समेत कुल 22 पदक अपने नाम कर चुका है।
स्क्वैश में भारत को पाकिस्तान के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है।
रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बोपन्ना-रुतुजा ने जापान की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया।
अंकिता रैना और युकी भांबरी की जोड़ी को अपने तीसरे राउंड के मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
टेनिस से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रामकुमार रामानाथन और साकेत की जोड़ी ने मेंस डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर एक और मेडल पक्का कर दिया है।
वुशू खेल में रोशिबिना देवी ने फाइनल में एंट्री मार ली है। रोशिबिना गोल्ड मेडल जीतने के लिए कल अपना खिताबी मुकाबला खेलेंगी।
बास्केटबॉल में भारत के हाथ निराशा लगी है। टीम इंडिया को चीन ने एकतरफा मैच में 8-22 से शिकस्त दी है।
साउथ कोरिया की बॉक्सर को 5-0 से रौंदते हुए निकहत जरीन ने एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया है।
अब से थोड़ी देर में निकहत जरीन अपना मैच खेलने रिंग में उतरेंगी। निकहत से भारत को गोल्ड मेडल की आस है।
भारत की श्रीजा अकुला और हरमीत देसाई की मिक्सड डबल्स जोड़ी ने भी राउंड 16 में प्रवेश कर लिया है। राउंड 32 के मुकाबले में मकाओ के ची चेओंग और हुई सीक को 3-0 से हार गए।
टेबल टेनिस में साथियान ज्ञानशेखरन/मनिका बत्रा की भारतीय जोड़ी मिक्सड डबल्स के 32 राउंड मुकाबले में थाईलैंड के नेपत थानमाथिकोम/सुथासिनी सावेटा की जोड़ी को 3-1 से हराकर राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई।
विदित गुजराती और अर्जुन एरिगैसी पुरुषों के व्यक्तिगत मुकाबले में अंतिम 5वें और 6वें स्थान पर रहे।विदित राउंड 9 में उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव और अर्जुन एरिगैसी ने बांग्लादेश के एनामुल हुसैन के खिलाफ जीत दर्ज की।
भारत ने स्क्वैश में बड़ी जीत हासिल की और मकाओ को 3-0 से हराया। अनाहत सिंह ने वेई युंग को तीनों सेट में 11-1, 11-6, 11-7 से हराकर यह जीत अपने नाम की।
इससे पहले जोशना चिनप्पा ने क्वाई लियू और तन्वी खन्ना ने वेंग येउंग को 3-1 से हराया।
टेबल टेनिस में मानव ठक्कर और मानुष शाह ने राउंड 32 मैच में थाईलैंड के नेपत थानमाथिकोम और सितिसाक नुचार्ट को हराया है।
एशियन गेम्स के चौथे दिन भारत की तरफ से अंकिता रैना टेनिस महिला सिंगल क्वार्टर फाइनल में जापान की हारुका काजी से 6-3, 4-6, 4-6 से हार गई।
टेनिस पुरुष में भारत के सुमित नागल तीसरे सेट में 4-2 से आगे चल रहे थे। अब सुमित का सफऱ खत्म हो गया है। वे चीन के झिझिन झांग से तीन सेट में हार गये।
नागल 7-6, 1-6, 2-6 से हार गए और बाहर हो गए।
साइकिल में भारत की ओर से डेविड बेकहम ने पुरुषों के स्प्रिंट क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है।कजाकिस्तान के एंड्री चुगे और सर्गेई पोनोमारियोव से आगे निकलर डेविड ने क्वार्टर फाइनल में एंट्री की।
बॉक्सिंग रिंग में भारत को एक और निराशा मिली है। पुरुषों के 80-92 किग्रा राउंड 16 में संजीत को उज्बेकिस्तान के लजीजबेक मुल्लोजोनोव ने मात दी है।
भारतीय स्टार बॉक्सर शिव थापा पुरुषों की 57वीं मुक्केबाजी के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में एशियाई खेलों से बाहर हो गए हैं। किर्गिस्तान के अस्कत कुलताएव ने उन्हें मात दी।
भारत के डेविड बेकहम पुरुषों के स्प्रिंट 1/8 फाइनल में मलेशिया के मुहम्मद सहरोम से हारे और वे क्वालीफिकेशन से चूक गए।
भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में वियतनाम से 0-2 से हार गई।
तलवारबाजी के क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला एपी टीम को दक्षिण कोरिया ने हरा दिया है.
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फ़ाइनल में ईशा सिंह ने शानदार वापसी करते हुए शूटिंग के फाइनल में सिलवर मेडल जीता है। ईशा अपने पांच में से तीन शॉट चूक गईं। हांलकि, मनू अपने शॉट से चूक गई और चौथे स्थान पर रहकर बाहर हो गई। ईशा ने वापसी करते हउए सिल्वर अपने नाम किया।
चीन की लियू रुई पहले स्थान पर रहीं। लियू सिर्फ एरक शॉट से चूक गई। भारत की कुल मेडल 21 हो गए हैं।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर के खिलाफ 13-0 से शानदार जीत दर्ज की। शुरू से ही भारतीय टीम सिंगापुर पर हावी रही और उन्हें कोई गोल दागने का मौका नहीं दे रही थी।
भारत के लिए आज का दिन अब तक शानदार रहा। सेलिंग में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और दिन का छठा मेडल अपने नाम किया। भारतीय सेलर विष्णु सरवनन कॉपिटिशन में तीसरे स्थान पर रहे।
भारतीय पुरुष टीम ने स्कीट में कांस्य पदक अपने नाम किया है। गुरजोत, अनंतजीत और अंगदवीर ने उपलब्धि अपने नाम की। शूटिंग में आज भारत ने दमदार प्रदर्शन किया। इससे पहले भारत ने चौथे दिन शूटिंग में दो गोल्ड जीते।
सिफ्त कौर समरा ने 50 मीटर राइफल के लिए गोल्ड मेडल जीता है। वहीं, आशी ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
स्क्वैश में भारत की एक और जीत हुई है। पुरुष टीम ने कुवैत के खिलाफ जीत हासिल की। अब फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।
एशियाई खेल लाइव, साइकिलिंग: महिला कीरिन पहले दौर की हीट में आखिरी स्थान पर रही। त्रियाशा पॉल तीसरे दौर की हीट में तीसरे स्थान पर रहीं। दोनों सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं।
एशियाई खेल में पुरुषों के 80 किग्रा प्री-क्वार्टरफाइनल में शिवांश त्यागी कोरिया गणराज्य के पार्क वूहयेओक के खिलाफ 0-2 से हार गए।
भारत ने नेपाल को महिला स्क्वाश मैच में 3-0 से पटखनी दी। भारत की तरफ से जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लीकल और अनाहत सिंह ने अपने-अपने मैच जीते।
इसके बाद भारत ने महिलाओं के 25 मीटर टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह की टीम ने 25 मीटर टीम इवेंट में 1759 का स्कोर बनाकर गोल्ड अपने नाम किया। चीन 1756 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहा। कोरिया ने 1742 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
भारत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। भारत ने एशियन गेम्स में अपना चौथा गोल्ड जीता। भारत को मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह की टीम ने गोल्ड दिलाया।
भारत की मार्गरेट मारिया रेगी को अंतिम-16 में महिलाओं के 67 किग्रा वर्ग में ताईवान की चांग जुई एन से 0-2 की शिकस्त झेलनी पड़ी।
सिफत कौर सामरा और आशी चौकसे ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वालीफिकेशन में सिफत कौर ने 594 का स्कोर किया और दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं आशी चौकसे ने 590 का स्कोर किया और वो छठे स्थान पर रहीं।
नेपाल ने एशियन गेम्स 2023 के चौथे दिन मंगोलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया। नेपाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 314 रन बनाए। इस दौरान कुशल मल्ला ने सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।
नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक जमाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। युवराज सिंह ने 12 गेंदों में 50 रन ठोके थे। ऐरी ने बुधवार को मंगोलिया के खिलाफ केवल 10 गेंदों में 8 छक्के की मदद से नाबाद अर्धशतक जमाया।
भारत को चौथे दिन पहला मेडल शूटिंग के जरिये मिला। भारत के मेडल की संख्या 15 हुई। आशी चौकसे, मनिनी कौशिक और सिफत कौर सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीव इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।
नेपाल के कुशल मल्ला ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ केवल 34 गेंदों में शतक ठोका। मल्ला ने डेविड मिलर और रोहित शर्मा के 37 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
भारत की शूटर सिफत कौर सामरा ने 594 के स्कोर के साथ अंत किया। सिफत ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया। सिफत कौर सामरा ने दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
भारत की नीना वेंकटेश पहली हीट के बाद चौथे स्थान पर थी। मगर स्विमिंग में 100 मीटर बटरफ्लाई हीट्स में वो 14वें स्थान पर रहीं।
डेविड बैकहम एल्कातोचूंग के बाद भारत के रोनाल्डो सिंह लाएतोनजाम ने 10.086 सेकंड के समय के साथ क्वालीफाई किया।
भारत को फेंसिंग में पुरुषों के फोइल टीम इवेंट में सिंगापुर के हाथों 30-45 की शिकस्त मिली।
भारत के डेविड बैकहम एल्कातोचूंगो ने साइकलिंग के पुरुष स्प्रिंट क्वालीफाइंग में अंतिम-16 में प्रवेश किया।
भारत की नीना वेंकटेश अपनी हीट में 1:03.89 सेंकड के समय के साथ आठवें स्थान पर रहीं। नीना को फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए शेष दो हीट में टॉप-8 में रहना जरूरी।
नीना वेंकटेश महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में हीट 2 में एक्शन में हैं।
22 साल की भारतीय शूटर सिफत कौर सामरा ने दो नीलींग पोजीशन सीरीज में 197 का स्कोर करके 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला क्वालीफिकेशन के टॉप-6 में जगह बनाई।
शिवांश त्यागी ने ताइक्वोंडो में कंबोडिया के वीए मिठोना को पुरुषों के 80 किग्रा वर्ग में 2-0 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया।
भारत के वुशू खिलाड़ी रोहित जाधव पुरुषों की दाउशू और गुंशू इवेंट में दाउशू के बाद आठवें स्थान पर हैं। जाधवन को अपने रूटीन के लिए 9.413 का स्कोर मिला।
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के महिला क्वालीफिकेशन इवेंट में भारत की सिफत कौर सामरा ने प्रोन में शानदार प्रदर्शन किया। सिफत ने नीलींग में 197 और प्रोन में 200 का स्कोर किया। वो इस समय चौथे स्थान पर हैं। आशी चौकसे सातवें स्थान पर हैं।
भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक तीन गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते। इस तरह भारत के मेडल की कुल संख्या 14 हो गई है।