एशियन गेम्स 2018: महिलाओंं की 400 मीटर में हिमा दास को सिल्वर, नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा
एशियन गेम्स 2018 में रविवार को महिला की 400 मीटर रेस में भारत को हिमा दास ने सिल्वर मेडल हासिल किया। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। एशियन गेम्स 2018 में रविवार को महिला की 400 मीटर रेस में भारत को हिमा दास ने सिल्वर मेडल हासिल किया। हिमा ने ना केवल रजत पदक हासिल किया बल्कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा। हिमा दास ने 50.79 का समय लेकर अपनी रेस पूरी की जो कि अब नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।
बहरीन की सल्वा नासिर ने 50.09 सेकेंड के साथ गोल्ड पर कब्जा किया, यह नया एशियन रिकॉर्ड है। कांस्य पदक कजाकिस्तान की एलिना मिखिना के हिस्से आय। मिखिना ने 52.63 सेकेंड समय निकाला।
वहीं महिलाओं में पदक की दावेदार मानी जा रही निर्मला चौथे स्थान पर रही। उन्होंने 52.96 सेकेंड का समय लिया। हिमा गोल्ड की दावेदार थी लेकिन अंतिम समय में वह पिछड़ गए।
One of India’s most admired athletes @HimaDas8 bags the coveted Silver in the Women’s 400m Final. India rejoices in her glory. Congratulations to her and all the best for her future endeavours. @asiangames2018 pic.twitter.com/wbxMkcBzi9
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2018
Proud Moment! Hima Das breaks National Record one more time, wins Silver of Women's 400m Final with a timing of 50.79s at the #AsianGames2018 #EnergyOfAsia pic.twitter.com/sME0eOMaoc
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 26, 2018
हिमा के अलावा पुरुषों की 400 मीटर रेस में मोहम्मद अनस ने सिल्वर पदक हासिल किया।अनस ने 45.69 सेकेंड का समय लेकर सिल्वर पदक हासिल किया हालांकि उनसे गोल्ड की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अंतिम समय में वह थोड़े पिछड़ गए और उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा।
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।