Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशियन गेम्स 1962: जब पहले ही एशियन गेम्स में भारतीय फुटबॉल टीम ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

    By Lakshya SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Aug 2018 09:22 AM (IST)

    भारत ने फाइनल में दक्षिण कोरिया को 2-1 से शिकस्त दी। भारत के लिए प्रदीप कुमार बनर्जी और जरनैल सिंह ने गोल किए थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एशियन गेम्स 1962: जब पहले ही एशियन गेम्स में भारतीय फुटबॉल टीम ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

     नई दिल्ली, जेएनएन। 1962 एशियन गेम्स इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित किए गए थे। इन एशियन गेम्स में एथलेटिक्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो पिछली बार की ही तरह शानदार रहा, लेकिन यहां सबसे ऐतिहासिक प्रदर्शन किया भारतीय फुटबॉल टीम ने। सही मायनों में यह एशियन गेम्स भारतीय फुटबॉल टीम के लिए याद किया जाता है।1

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास 

    दरअसल, भारतीय फुटबॉल टीम पहले भी एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही थी, लेकिन जो उपलब्धि उसने इस बार दर्ज की वह ऐतिहासिक बन गई। भारत ने दक्षिण कोरिया जैसी मजबूत टीम को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता था। यह भारत के लिए ऐतिहासिक पल रहा। भारत ने फाइनल में दक्षिण कोरिया को 2-1 से शिकस्त दी। भारत के लिए प्रदीप कुमार बनर्जी और जरनैल सिंह ने गोल किए थे। 

    एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन जारी 

    भारत का एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन इन एशियन गेम्स में भी जारी रहा। इस बार भी मिल्खा सिंह ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। मिल्खा के अलावा मोहिंदर सिंह ने 1500 मीटर में स्वर्ण, तरलोक सिंह ने 10000 मीटर में स्वर्ण, पुरुष रिले टीम ने चार गुणा 400 मीटर में स्वर्ण, गुरबचन सिंह रंधावा ने डेकाथलन में स्वर्ण पदक जीता था। कुल मिलाकर भारत ने इस बार 52 पदक जीते और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। भारत ने यहां 12 स्वर्ण, 13 रजत और 27 कांस्य अपने नाम किए थे।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें