Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया हाकी चैंपियनशिप: कोरिया की बादशाहत कायम और जापान की एकतरफा जीत

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:16 PM (IST)

    जापान ने कजाकिस्तान के खिलाफ मैच में शुरू से ही हावी रही। पहले मिनट में ही जापान ने कजाकिस्तान को झटका दिया और प्रथम क्वार्टर के पांचवें और 13वें मिनट में गोलकर स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद दूसरा क्वार्टर खाली गया। तीसरे क्वार्टर के 36वें मिनट में मैच का चौथा गोल किया

    Hero Image
    कोरिया ने चाइनीज ताइपे को 7-0 से हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी

    जागरण संवाददाता, राजगीर (नालंदा)। एशिया पुरुष हाकी चैंपियनशिप के 12वें संस्करण का शुक्रवार को राजगीर में आगाज हो गया। इस अवसर पर एशियाई हाकी महासंघ के अध्यक्ष फुमियो ओगुरा, पुलिस महानिरीक्षक पटना क्षेत्र जितेंद्र राणा, हाकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की, महासचिव भोला नाथ सिंह और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     एशिया हाकी चैंपियनशिप में शुक्रवार को तीन महत्वपूर्ण मैच खेले गए। पांच बार की विजेता कोरिया ने चाइनीज ताइपे को 7-0 से हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी, जबकि जापान ने कजाकिस्तान को 7-0 से शिकस्त दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजगीर में एशिया पुरुष हाकी का विधिवत उद्घाटन किया। सीएम ने मैदान का चक्कर लगाकर दर्शकों का का अभिवादन स्वीकार किया। इसके पहले खेले गए तीन मुकाबलों में मलेशिया, कोरिया और जापान ने जीत हासिल की। अब आज का आखिरी मैच खेलने भारत-चीन की टीम मैदान पर उतरी।

    मलेशिया की जीत

    मलेशिया ने बांग्लादेश को 4-1 से हराकर उद्घाटन मुकाबले में जीत हासिल की। बांग्लादेश ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन मलेशिया ने जल्द ही अपनी पकड़ बना ली। अशरन हमसानी ने 25वें मिनट में गोलकर स्कोर को बराबर कर दिया। इसके बाद मलेशिया ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया। अखिमुल्लाह अनुअर, जिहाजिर राउफ और सइद चोलन ने गोलकर स्कोर को 4-1 पर पहुंचा दिया।

    कोरिया की एकतरफा जीत

    कोरिया ने चाइनीज ताइपे के खिलाफ पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं किया, लेकिन दूसरे क्वार्टर में उसने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार तीन गोल दाग दिए। डिआन सोन ने 17वें और 30वें मिनट में गोल किया, जबकि जिहुन यंग ने 27वें मिनट में गोल किया। तीसरे क्वार्टर में कोरिया ने कोशिश की, लेकिन ताइनीज ताइपे की रक्षात्मक पंक्ति ने एक भी गोल नहीं होने दिया। चौथे क्वार्टर में कोरिया ने फिर प्रतिद्वंद्वी को झटका दिया और लगातार चार गोल कर स्कोर को 7-0 पर पहुंचा दिया।

    जापान की बड़ी जीत

    जापान ने कजाकिस्तान के खिलाफ मैच में शुरू से ही हावी रही। पहले मिनट में ही जापान ने कजाकिस्तान को झटका दिया और प्रथम क्वार्टर के पांचवें और 13वें मिनट में गोलकर स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद दूसरा क्वार्टर खाली गया। तीसरे क्वार्टर के 36वें मिनट में मैच का चौथा गोल किया गया। अंतिम क्वार्टर में जापान ने तीन और गोल कर स्कोर को 7-0 कर एकतरफा जीत हासिल कर ली।

       

       

    एशिया हाकी चैंपियनशिप की मुख्य बातें

    • कोरिया की बादशाहत कायम: पांच बार की विजेता कोरिया ने चाइनीज ताइपे को 7-0 से हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी।
    • जापान की बड़ी जीत: जापान ने कजाकिस्तान को 7-0 से हराकर एकतरफा जीत हासिल की।
    • एशिया हाकी चैंपियनशिप का रोमांच: एशिया हाकी चैंपियनशिप में कई रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं, और टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है।