Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्ड मेडल विजेता Arshad Nadeem ने पाकिस्‍तान सरकार से की खास गुजारिश, लोग बोले आपने दिल जीत लिया

    Updated: Mon, 12 Aug 2024 12:28 PM (IST)

    अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 में जेवलिन में गोल्‍ड मेडल जीतकर सुर्खियों का केंद्र बने। नदीम ने पेरिस में जेवलिन थ्रो स्‍पर्धा में रिकॉर्ड 92.27 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था। 27 साल के नदीम अपने घर लौटे और उन्‍होंने पाकिस्‍तानी सरकार से विशेष मांग की है। नदीम की मांग जानकर जनता काफी खुश हैं जो जेवलिन थ्रोअर से कह रही है कि आपने दिल जीत लिया है।

    Hero Image
    अरशद नदीम ने पाकिस्‍तानी मीडिया से खुलकर बातचीत की

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 में गोल्‍ड मेडल जीतने के बाद सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं। नदीम ओलंपिक्‍स में व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले पाकिस्‍तान के पहले खिलाड़ी बने। 27 साल के नदीम ने पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 में जेवलिन स्‍पर्धा में रिकॉर्ड 92.27 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरशद नदीम रविवार को पेरिस से गोल्‍ड मेडल के साथ अपने घर लौटे। पाकिस्‍तान पहुंचने के बाद अरशद का भव्‍य स्‍वागत हुआ। इस दौरान अरशद नदीम ने पाकिस्‍तानी सरकार से कुछ विशेष मांगे की, जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है। जेवलिन थ्रोअर ने अपने गांव में कुछ मूलभूत सुविधाएं लाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: अरशद नदीम जेवलिन गोल्‍ड के साथ पेरिस से लौटे पाकिस्‍तान, उपहार में मिली भैंस!

    अरशद नदीम ने क्‍या मांग रखी

    पाकिस्‍तान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नदीम ने कहा, ''मेरे गांव को सड़कों की जरुरत है। अगर सरकार कुकिंग गैस मुहैया करा दे तो मेरे और गांव के लिए बहुत बेहतर होगा। मेरा यह भी सपना है कि मियां चानू में यूनिवर्सिटी हो ताकि हमारी बहनों को डेढ़-दो घंटे की यात्रा करके मुल्‍तान नहीं जाना पड़े। अगर सरकार यहां एक यूनिवर्सिटी बना दें तो मेरे गांव और पड़ोसियों के लिए यह शानदार खबर होगी।''

    सरकार का किया धन्‍यवाद

    नदीम ने अपनी मांगे रखने के बाद सरकार द्वारा किए समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया। वैसे, नदीम की मांगे सुनने के बाद देशवासियों को जेवलिन थ्रोअर पर गर्व हो रहा है। नदीम की खूब तारीफ हो रही है और लोगों का कहना है कि आपने दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर नदीम के लिए बधाइयों का तांता लगा है। पता हो कि ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतने के बाद अरशद नदीम की जिंदगी में काफी बड़ा बदलाव आया है।

    कठिनाइयों में बीता बचपन

    पता हो कि अरशद नदीम का बचपन काफी कठिनाइयों में बीता। बचपन में खिलाड़ी को अपने साथियों और रिश्‍तेदारों की आर्थिक मदद लेनी पड़ी ताकि अन्‍य जगहों पर जाकर जेवलिन स्‍पर्धा में हिस्‍सा ले सकें। कुछ महीने पहले ही अरशद ने संस्‍था से पुराने जेवलिन को बदलने की अपील की थी।

    यह भी पढ़ें: नीरज-अरशद पर बनी मूवी तो कौन होगा हीरो?, दोनों एथलीट ने दिए मजेदार जवाब