Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्‍ड मेडलिस्‍ट अरशद नदीम ने लश्‍कर ए तैयबा के आतंकी से की मुलाकात! लोगों ने नीरज चोपड़ा को बनाया निशाना

    Updated: Tue, 13 Aug 2024 07:13 PM (IST)

    पेरिस ओलंपिक 2024 अब समाप्‍त हो गया है। इस ओलंपिक में पाकिस्‍तान की ओर से इकलौता मेडल अरशद नदीम को मिला। जेवलिन थ्रो में अरशद नदीम ने गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया। गोल्‍ड मेडल जीतने के बाद से ही अरशद नदीम चर्चा में बने हुए हैं। एक्‍टर से लेकर नेता और बिजनेस मैन सभी अरशद नदीम से मुलाकात कर रहे हैं।

    Hero Image
    अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में जीता गोल्‍ड मेडल। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पेरिस ओलंपिक 2024 अब समाप्‍त हो गया है। इस ओलंपिक में पाकिस्‍तान की ओर से इकलौता मेडल अरशद नदीम को मिला। जेवलिन थ्रो में अरशद नदीम ने गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया। वहीं भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्‍वर मेडल जीता। गोल्‍ड मेडल जीतने के बाद से ही अरशद नदीम चर्चा में बने हुए हैं। एक्‍टर से लेकर नेता और बिजनेस मैन तक सभी अरशद नदीम से मुलाकात कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हारिस डार से बात करते दिखे अरशद 

    इस बीच अरशद नदीम ने आतंकी संगठन लश्‍कर ए तैयबा में शामिल हारिस डार से मुलाकात की। हारिस डार भारत की नजर में आतंकी है। नदीम की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में अरशद नदीम और हारिस डार को बात करते हुए देखा जा सकता है।

    अरशद और नीरज में गहरी दोस्‍ती

    अरशद नदीम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स नीरज चोपड़ा को निशाना बना रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो नीरज चोपड़ा को अरशद नदीम से दूर रहने की सलाह दी है। बता दें कि हाल ही में नीरज चोपड़ा की मां ने अरशद नदीम को अपना बेटा बताया था। नीरज और अरशद काफी अच्‍छे दोस्‍त भी हैं। पेरिस ओलंपिक से दोनों की एक साथ कई तस्‍वीरें सामने आई थीं।

    ये भी पढ़ें: 'नीरज की मां, मेरी मां', अरशद नदीम ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद कही दिल छूने वाली बात

    अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो किया था

    • पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर थ्रो किया था।
    • दूसरी ओर पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो किया था।
    • बता दें कि अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी ने मिली मुस्लिम लीग पार्टी के 7 आतंकियों को ग्लोबल आतंकी घोषित किया।
    • इनमें मोहम्‍मद हारिस डार का नाम भी शामिल था। आरोप था कि ये लोग लश्‍कर ए तैयबा के लिए काम करते हैं।

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: नीरज-अरशद पर बनी मूवी तो कौन होगा हीरो?, दोनों एथलीट ने दिए मजेदार जवाब