Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Las Vegas Freestyle chess: अर्जुन एरिगेसी सेमीफाइनल में, आर प्रगनानंद खिताबी दौड़ से बाहर

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 06:27 PM (IST)

    R Praggnanandhaa भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराकर फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर शतरंज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया लेकिन आर प्रगनानंद अमेरिका के फैबियानो कारूआना से हारकर खिताब की दौड़ से बाहर हो गए। अर्जुन ने अब्दुसत्तोरोव पर 1.5-0.5 से जीत हासिल की लेकिन प्रगनानंद एक कड़े मुकाबले में कारूआना से 3-4 से हार गए।

    Hero Image
    प्रगनानंद को हार का सामना करना पड़ा। इमेज- एक्‍स

     वेगास, प्रेट्र: भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराकर फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर शतरंज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन आर प्रगनानंद अमेरिका के फैबियानो कारूआना से हारकर खिताब की दौड़ से बाहर हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन ने अब्दुसत्तोरोव पर 1.5-0.5 से जीत हासिल की, लेकिन प्रगनानंद एक कड़े मुकाबले में कारूआना से 3-4 से हार गए। क्वार्टर फाइनल चरण में लेवोन अरोनियन और हंस मोके नीमन की अमेरिकी जोड़ी भी जीत हासिल करने में सफल रही। उन्होंने क्रमश: अमेरिका के हिकारू नाकामुरा और उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंडारोव को हराया। जहां अरोनियन ने 2.5-1.5 के अंतर से जीत हासिल की, वहीं निमन को सिंडारोव को 4-2 से हराने में अधिक समय लगा।

    सेमीफाइनल में अर्जुन का मुकाबला अरोनियन से जबकि नीमन का कारूआना से होगा। निचले वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने अपनी जीत की लय वापस पा ली। उन्होंने भारत के विदित गुजराती को आसानी से 2-0 से हराया। निचले वर्ग के अन्य मुकाबलों में अमेरिका के वेस्ली सो ने हमवतन सैमुअल सेवियन को जबकि लीनियर डोमिनगेज पेरेज ने कजाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबायेवा को 1.5-0.5 के समान अंतर से हराया।

    पहले चरण के विजेता जर्मनी के विन्सेंट कीमर ने अमेरिका के ही राबसन रे को 2.5-1.5 के अंतर से पराजित किया। अर्जुन ने दोनों ही बाजी में शानदार प्रदर्शन किया और शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। दूसरी बाजी में सफेद मोहरों से खेलते हुए भारतीय खिलाड़ी ने शुरुआत में ही अपनी स्थिति मजबूत कर ली और फिर अब्दुसत्तोरोव को आसानी से मात दी।

    इससे पहले पहली बाजी में भी अर्जुन ने बढ़त हासिल की थी, लेकिन बाद में कुछ गलतियों के कारण उज्बेक खिलाड़ी को आधा अंक मिल गया। प्रगनानंद और कारूआना के बीच कुल सात निर्णायक बाजियां खेली गई। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी ने तीन बार बढ़त बनाई।

    प्रगनानंद ने पहली बाजी जीती, लेकिन दूसरी बाजी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। छठी बाजी तक यह सिलसिला बना रहा। इसके बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने सातवीं बाजी जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। प्रगनानंद इस हार से सात अन्य खिलाड़ियों के साथ निचले ब्रैकेट में खिसक गए हैं।

    यह भी पढ़ें- R Praggnanandhaa बने टाटा स्टील चेस मास्टर्स के विनर, टाई-ब्रेकर में वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराकर रचा इतिहास

    यह भी पढ़ें- R Praggnanandhaa ने वर्ल्‍ड नंबर-1 मैग्‍नस कार्लसन को केवल 39 चालों में हराया, अर्जुन भी आगे बढ़े

    comedy show banner
    comedy show banner