Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: मेसी और डी मारिया के इस गोल ने अर्जेंटीना को दिलाई ऐतिहासिक जीत, फ्रांस के गोलकीपर की हर कोशिश नाकाम

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 05:31 AM (IST)

    Argentina vs France Final Video अर्जेंटीना की जीत के हीरो रहे लियोनेल मेसी और मिडफील्डर एंजेल डी मारिया के गोलों की मदद से ही टीम ने फीफा वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। अर्जेंटीना के लिए पहला गोल मेसी ने तो दूसरा गोल मारिया ने किया।

    Hero Image
    अर्जेंटीना की जीत के हीरो रहे लियोनेल मेसी।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना ने फ्रांस (Argentina vs France Final Video) के साथ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की है। 120 मिनट तक के फुल टाइम के बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। पेनेल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया। ये जीत मेसी के लिए खास तो है ही, लेकिन यह इसलिए ऐतिहासिक भी है, क्योंकि अर्जेंटीना ने तीसरा वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। जीत के हीरो रहे लियोनेल मेसी और मिडफील्डर एंजेल डि मारिया के गोलों की मदद से ही अर्जेंटीना ये जीत दर्ज कर पाई है। अर्जेंटीना के लिए पहला गोल मेसी ने किया और दूसरा गोल मारिया ने किया। इस जीत के साथ ही उनके फैंस दुनियाभर में जश्न मना रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेसी ने इस तरह किया पहला गोल

    मेसी ने अर्जेंटीना को पहले हाफ में पेनल्टी शॉट से बढ़त दिलायी थी। उनके इस शॉट को फ्रांस के गोलकीपर नहीं रोक सके और गोल सीधा गोलपोस्ट में गया। मेसी ने 23वें मिनट में शानदार पेनल्टी का फायदा उठाया था। अब इस गोल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मेसी ने इसी के साथ अर्जेंटीना के लिए तीसरा फील्ड गोल किया। मेसी के फैंस दुनियाभर में उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं। 

    डी मारिया ने किया दूसरा गोल

    मिडफील्डर एंजेल डी मारिया ने अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल किया था। उन्होंने इस फील्ड गोल की मदद से अपनी टीम को 2-0 से लीड दिलाई थी।

    मेसी ने रचे दो इतिहास

    अर्जेंटीना को जीत दिलाने के अलावा लियोनल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में दो इतिहास भी रचे। सबसे पहला इतिहास तो उनके मैच के लिए मैदान पर उतरते ही बन गया। मेसी फुटबॉल वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ मेसी ने दूसरा इतिहास तब बनाया, जब उन्होंने फाइनल में गोल दागा। मेसी पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक गोल दागा।