Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीरंदाजी वर्ल्ड कप 2025 के चौथे चरण में भारत का दमदार प्रदर्शन, जीते रजत और कांस्य पदक

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 04:18 PM (IST)

    क्वालीफिकेशन दौर में कुल 2116 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल करने वाली ज्योति सुरेखा वेन्नम परनीत कौर और पदार्पण कर रही 16 वर्षीय पृथिका प्रदीप की तिकड़ी स्वर्ण पदक की ओर बढ़ती दिख रही थी और तीसरे दौर के बाद 170-169 की बढ़त बनाए थी। लेकिन चीनी ताइपे से 225-227 से हारकर स्वर्ण पदक से चूक गई।

    Hero Image
    तीरंदाजी वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन। फाइल फोटो

     मैड्रिड, प्रेट्र। भारत ने महिला कंपाउंड टीम के रजत और मिक्स्ड टीम के कांस्य पदक से शनिवार को तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में दो पोडियम स्थान हासिल किए, जिसमें ज्योति सुरेखा वेन्नम पदकों की हैटट्रिक की ओर बढ़ रही हैं। पदक जीतने के बावजूद इस प्रदर्शन ने मुश्किल परिस्थितियों के दबाव में भारतीय तीरंदाजों की असक्षमता को उजागर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वालीफिकेशन दौर में कुल 2116 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल करने वाली ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और पदार्पण कर रही 16 वर्षीय पृथिका प्रदीप की तिकड़ी स्वर्ण पदक की ओर बढ़ती दिख रही थी और तीसरे दौर के बाद 170-169 की बढ़त बनाए थी। लेकिन यह तिकड़ी निर्णायक क्षण में आए दबाव में लड़खड़ा गई और चीनी ताइपे से 225-227 से हारकर स्वर्ण पदक से चूक गई।

    चीनी ताइपे ने जीता गोल्ड

    इस हार ने एक बार फिर टीम की मानसिक कमजोरियों को उजागर कर दिया और 2022 एशियाई खेलों के बाद कंपाउंड कोच सर्जियो पाग्नी के जाने के बाद से पैदा हुए खालीपन को भी उजागर कर दिया। चीनी ताइपे की हुआंग आई-जौ, चेन यी-ह्सुआन और चिउ यू-एर्ह की तिकड़ी ने संयम बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बाद में मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ज्योति और रिषभ यादव की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने 10वीं वरीयता प्राप्त एल साल्वाडोर की पाओला कोराडो और डगलस व्लादिमीर नोलास्को की जोड़ी को 156-153 से हराकर कांस्य पदक जीता।

    भारतीय मिक्स्ड जोड़ी ने पहले दिन कुल 1431 अंकों के साथ क्वालीफाइंग विश्व रिकार्ड तोड़ा था। भारतीय मिक्स्ड जोड़ी शुक्रवार को सेमीफाइनल में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी और 12वीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड से 152-155 से हार गई थी। ज्योति व्यक्तिगत स्पर्धा में परनीत कौर के साथ भी प्रतिस्पर्धा में हैं और दोनों तीरंदाजों को दिन में अपने-अपने सेमीफाइनल में भाग लेना है।

    comedy show banner
    comedy show banner