Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khelo India के पदक विजेताओं को Anurag Thakur ने दी बड़ी सौगात, अब सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे एथलीट

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 02:50 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को खेलो इंडिया गेम्स के एथलीट खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह घोषणा की है कि खेलो इंडिया के एथलीट खिलाड़ी अब सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे। बता दें कि खेलो इंडिया गेम्स का पहली बार साल 2018 में आयोजन किया गया था।

    Hero Image
    Anurag Thakur ने खेलो इंडिया गेम्स के एथलीट खिलाड़ियों को दी बड़ी सौगात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को खेलो इंडिया गेम्स के एथलीट खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह घोषणा की है कि खेलो इंडिया के एथलीट खिलाड़ी अब सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि खेलो इंडिया गेम्स का पहली बार साल 2018 में आयोजन किया गया था। इसके बाद अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्राइटेरिया में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने कहा है कि खेलो इंडिया गेम्स में एक मेडल जीतने वाले एथलीट अब सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

    Anurag Thakur ने खेलो इंडिया गेम्स के एथलीट खिलाड़ियों को दी बड़ी सौगात

    दरअसल, खेलो इंडिया गेम्स (Khelo India Games) के एथलीट खिलाड़ी पहले सरकारी नौकरी के लिए योग्य नहीं थे, लेकिन अब अनुराग ठाकुर ने बड़ा एलान किया कि अब खेलो इंडिया के एथलीट खिलाड़ी भी सरकारी नौकारी के लिए पात्र होंगे।

    अनुराग ठाकुर ने एक्स पर लिखा कि एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र के जी के दृष्टिकोण, जमीनी स्तर पर प्रतिभा का पोषण करना और खेल को एक आकर्षक और व्यवहार्य कैरियर विकल्प में बदलना, खेलो इंडिया एथलीट्स अब सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे। मुझे यह एलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि कार्मिक एव प्रशिक्षण विभाग और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से बातचीत के बाद सरकारी नौकरी के क्राइटेरिया में बदलाव किया गया। यह स्टेप अब खेलो इंडिया के पदक विजेताओं के लिए पात्र होगा, जिसमें यूथ गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स, पेरा गेम्स और विंटर गेम्स शामिल है, जो सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner