Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप: अजीत नारायण और निरुपमा देवी ने जीते स्वर्ण और रजत

    भारतीय भारोत्तोलक अजीत नारायण और निरुपमा देवी सेराम ने बुधवार को राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में पुरुषों के 71 किग्रा और महिलाओं के 63 किग्रा वर्ग में क्रमश स्वर्ण और रजत पदक जीते। अजीत ने कुल 317 किग्रा (145 किग्रा स्नैच और 172 किग्रा क्लीन एवं जर्क) वजन उठाकर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया और इस दौरान नए राष्ट्रमंडल रिकार्ड भी बनाए।

    By Digital Desk Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:20 PM (IST)
    Hero Image
    गोल्‍ड मेडल पर जमाया कब्‍जा। इमेज- एक्‍स

     अहमदाबाद, पीटीआई: भारतीय भारोत्तोलक अजीत नारायण और निरुपमा देवी सेराम ने बुधवार को राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में पुरुषों के 71 किग्रा और महिलाओं के 63 किग्रा वर्ग में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते। अजीत ने कुल 317 किग्रा (145 किग्रा स्नैच और 172 किग्रा क्लीन एवं जर्क) वजन उठाकर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया और इस दौरान नए राष्ट्रमंडल रिकार्ड भी बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीत ने नाइजीरिया के जोसेफ एडिडियोंग उमोआफिया को पछाड़ा, जिन्होंने कुल 316 किग्रा (146 किग्रा स्नैच और 170 किग्रा क्लीन एवं जर्क) वजन उठाकर रजत पदक जीता। एजेकील मोसेस ने कुल 290 किग्रा (135 किग्रा स्नैच और 155 किग्रा क्लीन एवं जर्क) भार उठाकर कांस्य पदक जीता। महिलाओं के 63 किग्रा वर्ग में निरुपमा ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए कुल 217 किग्रा (91 किग्रा स्नैच और 126 किग्रा क्लीन एवं जर्क) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

    निरुपमा के क्लीन एवं जर्क प्रदर्शन ने पिछले राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। कनाडा की माउड चारोन ने रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, जबकि कांस्य पदक नाइजीरिया की रूथ इमोलेयो अयोडेले के नाम रहा।

    भारत ने जूनियर वर्ग में अपना स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखा और 71 किग्रा पुरुष तथा 63 किग्रा महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। हेमंत दोइमारी (पुरुष) और बिदुस्मिता भोई (महिला) ने चैंपियनशिप में अपने-अपने भार वर्गों में शीर्ष स्थान हासिल किया। जूनियर पुरुषों के 71 किग्रा वर्ग में 18 वर्षीय हेमंत ने 264 किग्रा (118 किग्रा स्नैच और 146 किग्रा क्लीन एवं जर्क) के साथ स्वर्ण पदक जीता।