Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chess Grandmaster: आदित्य सामंत बने भारत के 83वें शतरंज ग्रैंडमास्टर, पार किया 2500 एलो मार्क

    By AgencyEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 11:58 PM (IST)

    महाराष्ट्र के खिलाड़ी सामंत ने पहले ही लाइव रेटिंग में 2500 एलो मार्क पार कर लिया था और दो जीएम मानदंड प्राप्त किए थे। इसलिए भारत के नवीनतम ग्रैंडमास्टर बनने के लिए उन्हें तीसरे और अंतिम मानदंड की आवश्यकता थी। बता दें कि ग्रैंडमास्टर बनने के लिए एक खिलाड़ी को तीन जीएम मानदंड हासिल करने होते हैं। साथ ही 2500 एलो पॉइंट की लाइव रेटिंग पार करनी होती है।

    Hero Image
    आदित्य एस सामंत बने शतरंज के ग्रैंडमास्टर। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, पीटीआई। आदित्य एस सामंत बुधवार को भारत के 83वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए। बीलचेस एमटीओ 2023 टूर्नामेंट में हमवतन आर्यन चोपड़ा के विरुद्ध अपने नौवें दौर का खेल शुरू करने के साथ ही 17 वर्षीय आइएम सामंत, जीएम बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बु जियांगजी के विरुद्ध अपने आठवें दौर के खेल को ड्रॉ कर लिया था और उन्हें नौवें दौर में खेलकर अपना अंतिम जीएम मानदंड प्राप्त करना था, परिणाम चाहे जो भी हो।

    यह होता जीएम मानदंड

    महाराष्ट्र के खिलाड़ी सामंत ने पहले ही लाइव रेटिंग में 2500 एलो मार्क पार कर लिया था और दो जीएम मानदंड प्राप्त किए थे। इसलिए, भारत के नवीनतम ग्रैंडमास्टर बनने के लिए उन्हें तीसरे और अंतिम मानदंड की आवश्यकता थी। बता दें कि ग्रैंडमास्टर बनने के लिए, एक खिलाड़ी को तीन जीएम मानदंड हासिल करने होते हैं। साथ ही 2,500 एलो पॉइंट की लाइव रेटिंग पार करनी होती है।

    ये भी किए हैं कमाल

    गौरतलब हो कि सामंत की नौवें राउंड के गेम से पहले उनकी लाइव रेटिंग 2525.4 थी। उन्होंने अपना पहला जीएम नॉर्म पिछले साल अगस्त में अबू धाबी मास्टर्स में अर्जित किया था। उन्होंने दिसंबर 2022 में तीसरे एल लोब्रेगेट ओपन में अपना दूसरा जीएम नॉर्म हासिल किया।