एक्टर R Madhavan के बेटे Vedannt बने देश के हीरो, स्वीमिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए जीते 5 गोल्ड मेडल
कलाकार आर माधवन के बेटे वेदांत ने तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल जीते हैं। वेदांत ने हाल ही में मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैपिंयनशिप में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने यह सफलता हासिल की है।

नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क। बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) के बेटे वेदांत (Vedaant) ने देश का नाम रौशन किया है। वेदांत ने तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल जीते हैं। वेदांत ने हाल ही में मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैपिंयनशिप में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने यह सफलता हासिल की है।
इस जीत पर पिता आर माधवन ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की है। माधवन ने जो तस्वीरें साझा की है, उसमे वेदांत भारत के राष्ट्रीय ध्वज और पांच गोल्ड मेडल पहने नजर आ रहे हैं।
आर माधवन ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी
आर माधवन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,", "ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को भारत के लिए 5 स्वर्ण (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर) मिले, जिसमें मलेशियाई आमंत्रण आयु समूह चैंपियनशिप, 2023 में 2 पीबीएस के साथ इस सप्ताह के अंत में आयोजित किया गया था। क्वालालंपुर। उत्साहित और बहुत आभारी हूं।”
View this post on Instagram
तस्वीरों में वेदांत के साथ उनकी मां सरिता बिरजे भी दिख रहीं हैं।
With Gods grace and all your wishes Vedaant gets 5 golds for India ( 50, 100,200,400 & 1500m) with 2 PB’s at the Malaysian invitational age group championships,2023 held this weekend in Kuala Lumpur. Elated and very grateful. 🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️❤️❤️Thank you @swimmingfedera1 @Media_SAI pic.twitter.com/vaDMmiTFnh
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 16, 2023
कई कलाकारों ने दी बधाई
इस खुशखबरी पर देश के कई कलाकारों ने आर माधवन और उनके बेटे को ढेर सारी बधाई दी है। एक्टर सूर्या ने बधाई देते हुए ट्वीट किया,"यह काफी शानदार है। वेदांत, सरिता और उनकी पूरी टीम को बधाई।। सूर्या के अलावा डायरेक्टर आनंद एल राय ने भी वेदांत को बधाई दिया है।
इसके अलावा एक्टर दर्शन कुमार, शिल्पा शिरोडकर लारा दत्ता ने भी वेदांत को बधाई दी।
माधवन हमेशा अपने बेटे को करते हैं सपोर्ट
बता दें कि एक्टर आर माधवन हमेशा अपने बेटे वेदांत को स्वीमिंग में बेहतर करने के लिए सपोर्ट करते हैं। उन्होंने कई बार इंटरव्यूज के दौरान वेदांत के स्वीमिंग करियर को लेकर चर्चा की है। वो हमेशा कहते हैं कि वो एक पिता के रूप में अपने बेटे को देश का नाम रौशन करते हुए देखना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।