Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंशन लेने के लिए टूटी कुर्सी के सहारे नंगे पांव चलने को मजबूर बुजुर्ग, वित्त मंत्री ने SBI को लगाई फटकार

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 12:25 PM (IST)

    यह मामला ओडिशा के नबरंगपुर जिले के झरिगांव ब्लॉक का है जिसमें एक बुजुर्ग महिला को तपती गर्मी में नंगे पैर एक कुर्सी के सहारे पेंशन लेने के लिए बैंक जाते देखा जा सकता है। इस पर वित्‍त मंत्री ने एसबीआइ को फटकार लगाई है।

    Hero Image
    वायरल वीडियो को देख वित्‍त मंत्री ने एसबीआइ को लगाई फटकार

    संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एक 70 वर्षीय महिला अपनी वृद्धावस्था पेंशन पाने के लिए संघर्ष करते दिखी। उन्हें अपनी सरकार द्वारा प्रदत्त पेंशन लेने के लिए टूटी कुर्सी के साथ सड़क पर नंगे पैर चलते हुए देखा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जिले के झरीगन ब्लॉक के बनुआगुड़ा गांव की इस पीड़िता बुजुर्ग महिला की पहचान सूर्या हरिजन के रूप में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो पर पड़ी वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण की नजर

    बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल होते ही वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण की गुरुवार को इस पर नजर पड़ी, जिसमें महिला को ओडिशा के नबरंगपुर में पेंशन का पैसा लेने के लिए चिलचिलाती गर्मी व धूप में कई किलोमीटर तक नंगे पैर चलते दिखाया गया है। सीतारमण ने इसे लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की खिंचाई कर दी और कहा कि क्या वहां कोई बैंक मित्र नहीं हैं?

    एसबीआई ने वित्त मंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वीडियो को देखकर उन्हें भी उतना ही दुख हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि अगले महीने से पेंशन उनके घर पर पहुंचाई जाएगी।

    सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रही हैं सूर्या

    यह घटना 17 अप्रैल को ओडिशा के नबरंगपुर जिले के झरिगांव ब्लॉक में हुई थी। झरिगांव,ओडिशा से एक चौंकाने वाली घटना में, एक 70 वर्षीय महिला को बैंक से अपनी पेंशन लेने के लिए कई किलोमीटर तक नंगे पैर चलते देखा गया। गौरतलब है कि जरूरतमंद नागरिकों की सहायता के लिए सरकारी योजनाएं होने के बावजूद, सूर्या हरिजन अपने विभिन्न मुद्दों के कारण लाभ नहीं उठा पा रही हैं। उनका जीवन स्तर बहुत खराब है।

    एक छोटी सी झोपड़ी में रहता है सूर्या का पूरा परिवार

    अपने परिवार का पेट पालने के लिए उनका बड़ा बेटा एक प्रवासी मजदूर के रूप में दूसरे राज्य में काम करता है और उनका छोटा बेटा उनके साथ रहता है और दूसरों के मवेशियों को चराकर आजीविका चलाता है। उनकी छोटी सी झोपड़ी में उनका जीवन दिनों दिन दयनीय होता जा रहा है। पहले हरिजन को पेंशन का पैसा हाथ में दिया जाता था। हालांकि, अब नियम बदल जाने के कारण पैसा उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा रहा है।

    अंगूठे का निशान नहीं खाता नमूने से मेल

    बैंक प्राधिकरण के अनुसार, बुढ़ापे के कारण सूर्या के बाएं अंगूठे का निशान (एलटीआई) कभी-कभी नमूने से मेल नहीं खाता है, जिससे उन्‍हें पेंशन की राशि का भुगतान करने में समस्या होती है। सूत्रों के अनुसार उन्‍हें पिछले चार महीनों से पेंशन नहीं मिली है।

    शारीरिक तौर पर उपस्थिति के लिए उन्‍हें बैंक जाने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, सूर्या बहुत कमज़ोर हैं,और अपने दम पर चल भी नहीं सकती हैं, जिस कारण बैंक जाने के लिए उन्‍होंने एक कुर्सी का सहारा लिया।

    स्‍थानीय प्रशासन ने किया मदद का वादा

    ब्लॉक और पंचायत कार्यालय में मदद के लिए उनके बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उन्‍हें कोई सहयोग नही मिला। हालांकि, मामला में वित्त मंत्री के संज्ञान लेने के बाद अब स्थानीय प्रशासन ने वृद्ध महिला को सभी जरूरी सुविधाएं देने और उसके घर पर पेंशन मुहैया कराने का वादा किया है।