Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरी सूचना! पुरी–जलेश्वर–पुरी मेमू ट्रेन रद, कई ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव; चेक करें लिस्ट

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:08 PM (IST)

    पूर्व तट रेलवे (इकोर) ने यात्रियों की सुविधा के लिए 16 से 22 सितंबर तक जाजपुर केंदुझर रोड–भद्रक सेक्शन में सुरक्षा कार्य के चलते कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। इस दौरान कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं कुछ को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है और कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी।

    Hero Image
    Odisha से गुजरने वाली कई ट्रेने रद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पूर्व तट रेलवे (इकोर) ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है। जाजपुर केंदुझर रोड–भद्रक सेक्शन में सुरक्षा से जुड़ा आधुनिकीकरण कार्य शुरू होने के कारण 16 से 22 सितंबर तक कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कुछ ट्रेनें रद किया गया है तो कुछ को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है तो कुछ ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चलाने का निर्णय लिया गया है।

    रद की गई ट्रेनें

    पुरी–जलेश्वर–पुरी मेमू (68442/68441) 16, 19, 20 और 22 सितंबर (सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार) को रद ।

    शॉर्ट-टर्मिनेशन व शॉर्ट-ओरिजिनेशन

    • भद्रक मेमू (68424) : 17 और 21 सितंबर को जाजपुर केंदुझर रोड तक ही चलेगी।
    • भद्रक–कटक मेमू (68423): 17 और 21 सितंबर को भद्रक की बजाय जाजपुर केंदुझर रोड से शुरू होगी।
    • कटक–भद्रक मेमू (68438): 19 और 22 सितंबर को जाजपुर केंदुझर रोड तक ही जाएगी।
    • भद्रक–कटक मेमू (68437) :19 और 22 सितंबर को जाजपुर केंदुझर रोड से चलेगी।

    पुनर्निर्धारित ट्रेनें

    • हावड़ा–सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस (12703): 17 और 21 सितंबर को 1 घंटा 30 मिनट लेट चलेगी।
    • चेन्नई–हावड़ा एक्सप्रेस (12840) : 18 और 21 सितंबर को 2 घंटे लेट चलेगी।
    • पुरी–जयनगर एक्सप्रेस (18419) : 19 सितंबर को 1 घंटा लेट चलेगी।
    • रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन बदलावों की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं।