Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला एसएचजी को को सौंपी गई शौचालयों की जिम्मेदारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 19 Nov 2020 06:16 PM (IST)

    राउरकेला महानगर निगम की ओर से विश्व शौचालय दिवस पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के सामुदायिक शौचालयों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।

    महिला एसएचजी को को सौंपी गई शौचालयों की जिम्मेदारी

    जासं, राउरकेला : राउरकेला महानगर निगम की ओर से विश्व शौचालय दिवस पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के सामुदायिक शौचालयों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। उन्हें शौचालय की सफाई के लिए वाटर जेटिग मशीन उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर निगम के आयुक्त दिव्यज्योति परीडा ने सार्वजनिक जीवन में शौचालयों के उपयोग के महत्व और स्वास्थ्य और भलाई को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में स्वच्छता के प्रबंधन में महिलाओं व माताओं की विशेष भूमिका है। इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर महिला स्वयं सहायता समूहों को यह जिम्मेदारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में निगम के डिप्टी कमिश्नर सुधांशु कुमार भोई ने कहा कि राउरकेला महानगर निगम ने शहर में पर्याप्त शौचालय बनाए हैं। महानगर निगम ने विभिन्न शौचालयों में महिलाओं के लिए फास्ट एडिटिव्स, हैंड ड्रायर्स और सेनेटरी नैपकिन वेंडिग मशीनें लगाई हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए महानगर निगम द्वारा विभिन्न शौचालयों में ऐसी अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान की गई हैं। महानगर निगम की डिप्टी कमिश्नर गौरवमाया प्रधान और सीतादेवी मांझी ने भी स्वच्छता पर महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि राउरकेला महानगर निगम द्वारा समूह के शौचालयों के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है, तो निश्चित रूप से सार्वजनिक जागरूकता में सफलता मिलेगी। खुले में शौच एक सामाजिक बीमारी है और पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने आम लोगों के साथ-साथ इस महान कार्य को सुलझाने में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर 36 सामुदायिक शौचालय के प्रबंधन के लिए 36 महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। शौचालय की सफाई के लिए चार महिला स्वयं सहायता समूहों को अत्याधुनिक वाटर जेटिग मशीन प्रदान की गई है।