राउरकेला के बार और रेस्टोरेंट में नाबालिगों को परोसी जा रही शराब और हुक्का, प्रशासन मौन
राउरकेला के बार और रेस्तरां में खुलेआम शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है जिसमें नाबालिगों को भी परोसा जा रहा है। पहले एक घटना के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई थी लेकिन अब ढिलाई बरती जा रही है। रघुनाथपाली और अन्य क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी जा सकती है। लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है ताकि नाबालिगों को नशे से बचाया जा सके।

जागरण संवाददाता, राउरकेला। नगर के कई बार और रेस्तरां में इन दिनों खुलेआम शराब, हुक्का और नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है। नियमों को ताक पर रखकर फैमिली रेस्तरां में भी शराब परोसी जा रही है, जिससे आम परिवारों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति यह है कि आधा दर्जन से अधिक रेस्तरां और बार में कॉलेज व स्कूल के छात्र-छात्राओं समेत नाबालिगों को भी शराब और हुक्का परोसा जा रहा है।
गौरतलब है कि कुछ महीने पूर्व सिविल टाउनशिप स्थित एक नामचीन रेस्तरां एंड बार में नाबालिग किशोरी को शराब पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी।
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शहर के सभी बार और रेस्तरां को सख्त निर्देश दिए थे। जिसमें 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शराब और नशीले पदार्थ न परोसे जाएं। साथ ही हुक्का परोसने वाले रेस्तरां पर भी निगरानी कड़ी रखी गई थी।
लेकिन कुछ ही महीनों में प्रशासन की सख्ती ठंडी पड़ गई है। एक बार फिर कई जगहों पर यह अवैध कारोबार खुलेआम चलने लगा है। रघुनाथपाली, ब्राह्मणी तरंग, प्लांट साइट और छेंड थाना क्षेत्र के रेस्तरां व बार में शाम ढलते ही छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में नाबालिगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का यह धंधा तेजी पकड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई के कारण यह अवैध कारोबार फिर से पनप रहा है। यदि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो नाबालिगों में नशे की प्रवृत्ति बढ़ेगी और अपराध की घटनाओं में भी इजाफा हो सकता है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस पुनः अभियान चलाकर ऐसे रेस्तरां और बार पर कड़ी कार्रवाई करे।
इस मामले में और त्वरित तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं, कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के बार और रेस्तरां का नियमित रूप से निरीक्षण करें।
- नितेश वाधवानी,राउरकेला पुलिस अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।