भाजपा ने अटल को नमन कर मनाया सुशासन दिवस
सुंदरगढ़ सांगठनिक जिला भाजपा की ओर से बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 95 वां जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
संवाद सूत्र, सुंदरगढ़ : सुंदरगढ़ सांगठनिक जिला भाजपा की ओर से बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 95वां जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। तल्सरा के विधायक सह भाजपा जिला अध्यक्ष भवानी शंकर भोई की अगुवाई में पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इसके उपरांत जिला मुख्य अस्पताल जाकर मरीजों के बीच मिठाई बांटकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसी तरह सुंदरगढ़ पौरांचल समेत लेफ्रीपाड़ा, हिमगीर, टांगरपाली, बालिशंकरा, सबडेगा, बडगांव, कुतरा, सदर, राजगांगपुर प्रखंड व पौरांचल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना एवं मरीजों के बीच फल व मिठाई का वितरण किया। इन कार्यक्रमों में पूर्व जिला अध्यक्ष बटकिशोर मिश्र सहित विकास नायक, विश्वजीत तंती, वरीय अधिवक्ता श्यामसुंदर मिश्र, अजय पटेल, आरती पटेल, असीम पटेल, भेषज रथ, बसंत साहू, दिनेश कर, प्रशांत सेठ, परीक्षित साहू, सुदाम होता, संजीब सिंह, बीरबर साहू, मित्रभानु सेठ, आलोक बेहरा, लतिका पट्टनायक, अनुपमा टोपनो, सौदामिनी बंछोर, रीता साहू प्रमुख शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।