Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में होमगार्ड के लिए 1631 अभ्यर्थी देंगे दक्षता परीक्षा, इस दिन से शुरू होगा एग्जाम

    By Mahendra Mahato Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 02:58 PM (IST)

    राउरकेला पुलिस जिले में होमगार्ड के 107 पदों के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। साढ़े नौ हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा दी थी जिसके बाद 1641 चयनित अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा 11 जुलाई से शुरू होगी। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग तिथियाँ निर्धारित हैं और परीक्षा राउरकेला रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में होगी।

    Hero Image
    जिले में होमगार्ड के लिए 1631 अभ्यर्थी देंगे दक्षता परीक्षा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। राउरकेला पुलिस जिला में होमगार्ड के 107 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। शारीरिक परीक्षा में साढ़े नौ हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे तथा लिखित परीक्षा नौ अप्रैल को हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें चयनित 1641 अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। दक्षता परीक्षा की तिथि 11 जुलाई तय की गई है।

    सुबह पांच बजे सामान्य कार्य समूह के लिए शारीरिक परीक्षा होगी। इसके बाद 13 जुलाई की सुबह चालक के लिए दक्षता परीक्षा होगी।

    15 जुलाई को सुबह सात बजे कंप्यूटर दक्षता परीक्षा तथा 16 जुलाई को सुबह रसोइया पद के लिए दक्षता परीक्षा होगी। अंतिम व अन्य दक्षता परीक्षा 18 जुलाई को सुबह सात बजे होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी राउरकेला रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में पहुंचकर परीक्षा देंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner